
भूकंप प्रभावित तुर्की में कितने भारतीय फंसे? सरकार ने दी जानकारी; 11 हजार के पार पहुंचा जान गंवाने वालों का आंकड़ा
Turkey-Syria Earthquake: विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्की के दूर-दराज वाले इलाकों में 10 भारताीय फंसे हुए हैं, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं. वहीं, एक भारतीय नागरिक अभी लापता भी है.

Turkey-Syria Earthquake: विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्की के दूर-दराज वाले इलाकों में 10 भारताीय फंसे हुए हैं, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं. वहीं, एक भारतीय नागरिक अभी लापता भी है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि तुर्की में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है. विदेश मंत्रालय ने बाताय कि तुर्की में करीब 3 हजार भारतीय हैं. भारत चार सैन्य परिवहन विमानों में तुर्की को राहत सामग्री भेज चुका है. तुर्की और सीरिया में आये इस विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है.
Also Read:
We set up a control room in Turkey’s Adana. 10 Indians are stuck in remote parts of affected areas but they are safe. One Indian National who was on a business visit is missing. We’re in touch with his family &the company in Bengaluru which employs him: MEA Secy West Sanjay Verma pic.twitter.com/cGlsNl3UKk
— ANI (@ANI) February 8, 2023
तुर्की, सीरिया में जां गंवाने वालों का आंकड़ा 11 हजार पार
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत व बचाव दल दिन रात हजारों इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में दिन रात जुटे हैं. मलबे के नीचे से और शवों को निकाले जाने के बाद भूकंप से मरने वालों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई है. जापान में 2011 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे घातक भूकंपीय घटना है. तब भूकंप के बाद सुनामी आई थी, जिसमें लगभग 20,000 लोग मारे गए थे.
#TurkeyEarthquake | As per The Associated Press, over 11,000 people have been killed so far due to powerful earthquakes in Turkey & Syria. Death toll continues to rise amid widespread devastation.
— ANI (@ANI) February 8, 2023
सरकार से आपदा क्षेत्र में और मदद भेजने की मांग के बीच राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को भूकंप के केंद्र पजारसिक शहर और सबसे बुरी तरह प्रभावित हाते प्रांत की यात्रा करनी थी. तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अब लगभग 60,000 सहायता कर्मी हैं, लेकिन तबाही इतनी व्यापक है कि बहुत से लोगों को अब भी मदद पहुंचने का इंतजार है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें