Top Recommended Stories

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण तेज होने से भयभीत एक लड़की ने कहा- 'मैं मरना नहीं चाहती, रूस ये सब बंद करो'

यूक्रेन के मारियुपोल शहर में व्लादा नाम की एक लड़की युद्ध को रोके जाने की प्रार्थना करती नजर आई. व्लादा ने कहा, ‘‘मैं मरना नहीं चाहती. मैं चाहती हूं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो.’’

Updated: February 25, 2022 6:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण तेज होने से भयभीत एक लड़की ने कहा- 'मैं मरना नहीं चाहती, रूस ये सब बंद करो'
जान बचाने के लिए एक जगह एकत्रित यूक्रेन के कुछ लोग

Ukrain Russia War: रूसी बलों के यूक्रेन पर हमले के दूसरे दिन तड़के, यूरी ज्याहानोव अपनी मां के चीखने-चिल्लाने से जाग गया और उसने खुद को धूल से ढंका पाया. रूसी बलों ने राजधानी कीव के बाहरी इलाके में उनकी आवासीय इमारत पर गोलाबारी की. वह और अन्य नागरिक अपनी जान जोखिम में होने से डरे सहमे थे, और कई लोगों ने भागना शुरू कर दिया है. तड़के कीव में हवाई हमले के सायरन बजने के बीच ज्याहानोव और उसके परिवार ने भी वहां से जाने की तैयारी कर ली है. उन्होंने क्षतिग्रस्त इमारत की ओर इशारा करते हुए रूस से कहा, ‘‘तुम यह क्या कर रहे हो? यह क्या है? ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप सैन्य कर्मियों पर हमला करना चाहते हैं, तो सैन्य कर्मियों पर हमला करें. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं.’’

Also Read:

रूस ने कहा है कि वह शहरों को निशाना नहीं बना रहा है, लेकिन वह शहरों के बहुत करीब पहुंच गया है. बख्तरबंद गाड़ियां शहर की सड़कों पर देखी गईं. निवासी बेचैनी से अपार्टमेंट के, इमारतों के दरवाजों पर खड़े होकर इस नजारे को देख रहे थे. यूक्रेन के मारियुपोल शहर में व्लादा नाम की एक लड़की युद्ध को रोके जाने की प्रार्थना करती नजर आई. व्लादा ने कहा, ‘‘मैं मरना नहीं चाहती. मैं चाहती हूं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो.’’

होर्लिवका शहर में एक घर के बाहर कंबल से ढका एक शव जमीन पर पड़ा हुआ था. जिस महिला का यह शव था वह गोलाबारी की चपेट में आ गया था. इस शव के निकट खड़ा एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था. वह फोन पर कह रहा था, ‘‘हां, माँ चली गई.’’ कुछ लोग यूक्रेन छोड़ने से हिचकिचा रहे थे और वे रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे. गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया और अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 6:48 PM IST

Updated Date: February 25, 2022 6:50 PM IST