
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे 219 भारतीय नागरिक वापस लाए गए हैं. यूक्रेन से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा है. ये विमान रोमानिया से होते हुए मुंबई पहुंचा है. ये पहली उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई विमानतल पर रात सात बजकर 50 मिनट पर पहुंची. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है. इनमें कई छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. इनसे मिलने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर ही मिलने के लिए पहुंचे. पियूष गोयल ने यूक्रेन से आये भारतीय नागरिकों से कहा कि वो चिंता न करें. हम चीज़ें सँभालने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये निकासी उड़ान मुंबई से बुखारेस्ट के लिए तड़के 3.38 बजे रवाना हुई थी और भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह करीब 10.45 बजे वहां उतरी थी. सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा क्रमशः बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया ताकि उन्हें निकाला जा सके. पहली निकासी उड़ान एआई1944 बुखारेस्ट से दोपहर 1.55 बजे (भारतीय मानक समय) 219 भारतीयों के साथ रवाना हुई.
बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला कर दिया गया. इससे यूक्रेन में भारतीय नागरिक और छात्र फंस गए. यूक्रेन में बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं. अभी इनमें से कुछ ही वापस आ पाए हैं. अभी भी यूक्रेन में हज़ारों भारतीय लोग मौजूद हैं और मदद का इंतज़ार कर रहे हैं.
Union Minister Piyush Goyal welcomes Indian students evacuated from Ukraine at Mumbai Airport pic.twitter.com/eqUfOuViyw
— ANI (@ANI) February 26, 2022
मुंबई की मेयर कह चुकी हैं कि जो भी भारतीय नागरिक वापस लौट रहे हैं, उनके लिए खाने पीने और रहने की व्यवस्था निशुल्क की गई है.
We are very happy to bring our students back home. The students were filled with joy once we landed here in Mumbai. Thanks to the Government of India for giving us this opportunity: Air India flight attendant pic.twitter.com/an6xGHiz7M
— ANI (@ANI) February 26, 2022
एयर इंडिया फ्लाइट की अटेंडेंट ने कहा कि हम खुश हैं कि हम छात्रों को वापस लाए हैं. मुंबई में आकर छात्र बहुत खुश हैं. भारत सरकार का इसके लिए धन्यवाद. भारतीय लोगों को यूक्रेन से निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. भारतीय नागरिकों को लाने के लिए कई विमानों को तैयार किया गया है. ये ऑपरेशन कई दिन तक चलेगा क्योंकि यूक्रेन में फंसे लोगों की संख्या हजारों में है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें