
Ukraine Russia War: पंजाब ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन शुरू की, जानकारी के लिए कभी भी कर सकते हैं कॉल
पंजाब सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए चौबीसों घंटे एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.

Ukraine Russia War: पंजाब सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की मदद के लिए चौबीसों घंटे एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित लोग या उनके रिश्तेदार पंजाब के भीतर से हेल्पलाइन नंबर 1100 पर और अन्य भारत के बाहर से प्लस 91-172-4111905 पर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कॉल कर सकते हैं. व्यक्तियों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर प्रश्नों को तुरंत विदेश मंत्रालय को भेज दिया जाएगा.
Also Read:
- 'मैं रोक सकता हूं रूस-यूक्रेन का युद्ध', डॉक्टर को पिटवाने वाले करौली बाबा का दावा
- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से मिले, यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर क्या है प्लान
- पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट के मद्देनजर यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, 24 घंटों में 34 एयर अटैक, एक मिसाइल, 57 राउंड एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए
इससे पहले भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने यूक्रेन पर रूस के हमले में फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों के लिए आज शुक्रवार यानि 25 फरवरी 2022 को एक एडवाइजरी जारी की. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक, यूक्रेन में भारत के दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की. भारत सरकार रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है. इन चेक प्वाइंट्स पर टीम पहुंच रही है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक और स्टूडेंट्स चोप-जाहोनी (Chop-ZAHONEY) हंगरी बॉर्डर, नियर उजहोरोड (Uzhhorod) पोरबने-सीरेट रोमानियन बॉर्डर के चेर्निवत्सी में पहुंचे. स्टूडेंट्स को स्टूडेंट्स कॉन्ट्रैक्टर्स से संपर्क में रहने और चलने को तैयार रहना है.
भारतीय दूतावास की जारी एडवाइजरी में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं, जिनमें कहा गया है-
– पासपोर्ट अपने साथ रखें, कैश यूएस डॉलर में किसी आपात स्थिति में उपयोग के लिए रखें.
– कोविड का डबल डोज लेने का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखें यदि उपलब्ध है.
– विशेषतौर पर इंडियन फ्लैग प्रिंट आउट कर लें और स्थाई रूप से अपने यात्रा करते समय वाहनों- बसों पर चिपका निकलें.
– बता दें कि भारत के करीब 20000 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए और रूसी सेना के हो रहे हमलों के बीच वहां भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें