Top Recommended Stories

Unlock Guidelines: केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, 1 से 28 फरवरी तक होगा प्रभावी- जानें क्या-क्या मिलेंगी रियायतें...

Unlock Guidelines: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 1 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए नई गाइडलाइंस (Unlock Guidelines) जारी की हैं.

Updated: January 27, 2021 7:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Unlock Guidelines
Unlock Guidelines

Unlock Guidelines: देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. केंद्र सरकार अनलॉक (New Unlock Guidelines) के माध्यम से धीरे-धीरे पाबंदियों को खत्म कर रही है. इस बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 1 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए नई गाइडलाइंस (Unlock Guidelines) जारी की हैं. सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार अब सिनेमाघरों में 50 फीसदी की क्षमता से ज्यादा लोग बैठक सकेंगे. इसके साथ-साथ स्वीमिंग पूल को सभी के लिए खोलने की भी इजाजत दी गई है. यानी स्विमिंग पूल में अब आम लोग भी जा सकेंगे.

Also Read:

इसके अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, कन्टेन्मेंट जोन्स के बाहर सभी तरह की गतिविधियों को इजाजत दे दी गई है.

केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को विभिन्न गतिविधियों और कोविड उपयुक्त व्यवहार के नियंत्रण के उपायों को जारी रखने और SOP लागू करना अनिवार्य है.

सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिनेमा हॉल के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई SOP जारी करेगा.

केंद्र की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को SOP के मुताबिक इजाजत दी जाएगी. स्विमिंग पूल को लेकर युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी. इसके साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ विमर्श कर फैसला लेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 7:44 PM IST

Updated Date: January 27, 2021 7:58 PM IST