
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Uttarakhand, Murder, Murders, Uttarakhand News,Rishikesh, Crime News, Dehradun dist, Dehradun, Banda, UP, Uttar Pradesh, ऋषिकेश: उत्तराखंड में ऋषिकेश के समीपवर्ती रानीपोखरी क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है हालांकि, अभी तक आरोपी ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागाघेर निवासी कुमार ने सुबह सात बजे अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
घर से शोर की आवाज़ सुन कर एक पड़ोसी वहां पहुंचा उसने बचाने की कोशिश की लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद होने के कारण बचाने में नाकामयाब रहा। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है: करण सिंह नागन्याल, DIG गढ़वाल रेंज, देहरादून https://t.co/SlBZL63bsq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2022
उपाध्याय ने बताया कि कुमार मूलत: उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है. यहां वह नागाघेर में रह रहा था और सोमवार सुबह आरोपी ने अपनी मां बीतन देवी (75), पत्नी नीतू देवी (36), तीन पुत्रियों की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि कुमार की एक पुत्री अपनी बुआ के यहां तपोवन गयी हुई थी,जिससे उसकी जान बच गई.
उपाध्याय ने बताया कि आरोपी कोई काम नहीं करता था, उसका एक भाई विदेश में है और उसके द्वारा भेजे गए पैसों से ही आरोपी के घर का खर्चा चलता था.
गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नागन्याल ने देहरादून में कहा, पूजा करने के दौरान पत्नी द्वारा टोकने पर महेश नामक एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी फिर अपनी 3 बच्चियों की हत्या की और अंत में मां की हत्या कर दी. कुल मिलाकर 5 लोगों की हत्या की गई है.
डीआईजी करण सिंह नागन्याल ने बताया, पूजा करने के दौरान पत्नी द्वारा टोकने पर महेश नामक एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी फिर अपनी 3 बच्चियों की हत्या की और अंत में मां की हत्या कर दी. कुल मिलाकर 5 लोगों की हत्या की गई है.
डीआईजी ने बताया कि घर से शोर की आवाज सुन कर एक पड़ोसी वहां पहुंचा उसने बचाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण बचाने में नाकामयाब रहा. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूला है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें