
Uttarakhand Assembly Election 2022: किशोर उपाध्याय पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले कांग्रेस ने उनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देने को तैयार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए किशोर उपाध्याय को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इससे पहले ही उनपर पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी पदों से हटा दिया था. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटाने का आदेश जारी किया था. आदेश में देवेंद्र यादव ने कहा था कि उत्तराखंड के लोग बदलाव के लिए तरस रहे हैं और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read:
लोगों में कुशासन और बाजेपी नेतृत्व से लोगों में व्यापक गुस्सा है. पत्र में कहा गया कि चुनौती का सामना करना और उत्तराखंड की देवभूमि और यहां के लोगों की सेवा करना हम में से प्रत्येक का कर्तव्य है. लेकिन दुख की बात है कि किशोर उपाध्याय इस लड़ाई को कमजोर करने और लोगों के हितों को कमजोर करने के लिए बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलनसार हैं.
Former Congress Chief of Uttarakhand, Kishore Upadhyay expelled from the party for 6 years for “anti-party activities”. He was earlier removed from all posts as a disciplinary action.
(File photo) pic.twitter.com/VDb3m9RPEk — ANI (@ANI) January 27, 2022
किशोर उपाध्याय पर की गई कार्रवाई के लिए जारी पत्र में जिक्र किया गया था कि किशोर उपाध्याय को व्यक्तिगत रूप से कई चेतावनियों के बावजूद, इसमें शामिल होने का उनका आचरण पार्टी विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है और आगे की कार्रवाई लंबित है.
इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय (kishore Upadhyaya) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें