
Uttarakhand Polls 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस को कितनी सीटें आएंगी? हरीश रावत ने दिया यह जवाब...
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने सोमवार को राज्य में कांग्रेस की सरकार आने का भरोसा जताया.

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने सोमवार को राज्य में कांग्रेस की सरकार आने का भरोसा जताया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के खाते में 48 से ज्यादा सीटें आने की उम्मीद है. हरीश रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस का व्यक्ति होने के नाते कह रहा हूं कि कांग्रेस (Congress) कहीं भी बदले की भावना से काम नहीं करेगी. हमें राज्य की तस्वीर बदलने के लिए समय चाहिए, हम किसी से बदला लेने के लिए नहीं आ रहे हैं.
Also Read:
मैं कांग्रेस का व्यक्ति होने के नाते कह रहा हूं कि कांग्रेस कहीं भी बदले की भावना से काम नहीं करेगी। हमें राज्य की तस्वीर बदलने के लिए समय चाहिए, हम किसी से बदला लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। 48 से ज़्यादा सीटें आने की उम्मीद है: हरीश रावत, कांग्रेस #UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/sjpYY7ud4V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2022
हरीश रावत ने कहा, ‘अगर 2002 और 2022 के विधानसभा चुनावों की तुलना करें तो हम इस बार ज्यादा अच्छी स्थिति में हैं. वर्ष 2002 में हमने चुनाव अपनी पॉजिटिविटी (सकारात्मकता) पर जीता था, जबकि उस वक्त भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी (सत्ता विरोधी) भी कम थी.’ इस संबंध में उन्होंने कहा, ‘2022 के चुनाव में कांग्रेस में पॉजिटिविटी तो ज्यादा है ही, लेकिन 2002 के मुकाबले भाजपा के खिलाफ इस बार सत्ता विरोधी लहर अधिक है. इसलिए हम आश्वस्त हैं कि हम इस बार 45-48 सीटें जीतकर सरकार बना लेंगे.’
इससे पहले हरीश रावत ने कहा था कि वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला (Decide CM Face) लेने का अनुरोध करेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है. लोगों ने इस बार विकास के लिए वोट किया है. जनता भी यह जान चुकी है इसलिए वह तनाव में है और चिंतित है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का मूड स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भाजपा राज्य में चुनाव हारने जा रही है.
मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने एक प्रचलित मुहावरे ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमारा मुख्यमंत्री वही होगा जो जनता चाहती है. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सीएम चेहरे पर फैसला लेने का अनुरोध करेंगे. बताते चलें कि रावत पहले यह दावा कर चुके हैं कांग्रेस पार्टी में किसी को भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं है. मालूम हो कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें