
Zee Opinion Poll 2022: उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान
Zee News Opinion Poll: Zee News और DesignBoxed के सर्वे के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP को 33 सीटें, कांग्रेस को 35 और आम आदमी पार्टी (BJP) को एक सीटें मिलती दिख रही हैं.

नई दिल्ली : उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच 14 फरवरी 2022 को जबरदस्त चुनावी भिड़ंत होगी. इससे पहले भारत के अग्रणी न्यूज चैनल Zee News ने इस चुनावी माहौल में जनता का मूड भांपने के लिए ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल में न सिर्फ सभी 70 सीटों के बारे में और जीतने वाली पार्टी के वोट शेयर के बारे में बात की गई, बल्कि क्षेत्रवार अनुमान भी व्यक्त किया गया. Zee News और DesignBoxed के सर्वे के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP को 33 सीटें, कांग्रेस को 35 और आम आदमी पार्टी (BJP) को एक सीटें मिलती दिख रही हैं. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में 36 बहुमत का आंकड़ा है. चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे और यह तभी साफ हो सकेगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है और कौन सी पार्टी विपक्ष में बैठेगी.
Also Read:
Zee News और DesignBoxed के ओपिनियन पोल में हरीश रावत सीएम के रूप में 41 फीसदी लोगों की पसंद हैं वहीं, 27 फीसदी लोग पुष्कर सिंह धामी को पसंद कर रहे हैं. कर्नल अजय कोठियाल को 15 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. कांग्रेस ने हालांकि अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है.
.@ZeeNews के ओपिनियन पोल में CM पद की पहली पसंद हरीश रावत ने सुनिए चुनाव लड़ने पर क्या कहा @aditi_tyagi @harishrawatcmuk#ZeeOpinionPoll पर भेजिए अपनी राय #SabseBadaOpinionPoll
LIVE – https://t.co/LFTe2vcgFe pic.twitter.com/R5uqeCp6hx— Zee News (@ZeeNews) January 17, 2022
उत्तराखंड के पिछले 20 साल का चुनावी इतिहास देखें तो यहां हर बार सत्ता परिवर्तन होता ही है. साल 2000 में जब राज्य उत्तर प्रदेश से अलग हुआ तो उस समय भारतीय जनता पार्टी के पास राज्य में बहुमत था और इस तरह पहली सरकार बनाने का अवसर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिला. इसके बाद साल 2002 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने जीत दर्ज की और राज्य में सरकार बनाई. 2007 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता में लौटी. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्टर रही. कांग्रेस को 32 और भाजपा को 31 सीटें मिलीं. हालांकि, सत्ता परिवर्तन इस बार भी हुआ और कांग्रेस ने बसपा, यूकेडी और निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज करके राज्य की सत्ता हथियाई.
राज्य की सत्ता में हर विधानसभा चुनाव के बाद परिवर्तन होता है, यह एक सच्चाई है. लेकिन 20 वर्षों में राज्य अब तक 10 मुख्यमंत्री देख चुका है. अब तक सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है. कांग्रेस की तरफ से इकलौते नारायण दत्त तिवारी ही 2002 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने पूरे पांच साल सरकार चलाई.
Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय ही सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
Zee News- DesignBoxed Opinion Poll
Live Updates
-
Zee News से खास बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि लोगों का धन्यवाद. हम भरोसा दिलाते हैं कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. हरीश रावत ने जनता से प्रार्थना की है कि हमें इतना बहुमत दीजिए कि पांच साल एक मजबूत सरकार दे सके.
-
10 फीसद लोग स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को चुनाव का अहम मुद्दा मानते हैं
-
पलायन सिर्फ 13 फीसद लोगों के लिए अहम मुद्दा
-
23 फीसद लोगों ने कहा कि उनके लिए बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है
-
कांग्रेस को 62 फीसद और भाजपा को 38 फीसद एससी मत मिलने का अनुमान
-
कांग्रेस को 84 फीसद और भाजपा को 16 फीसद मुस्लिम मत मिलने का अनुमान
-
भाजपा को 67 फीसद और कांग्रेस को 33 फीसद ओबीसी मत मिलने का अनुमान
-
कांग्रेस के 40 और भाजपा को 60 फीसद ठाकुर मत मिलने का अनुमान
-
कांग्रेस को 43 फीसद और भाजपा को 57 फीसद ब्राह्मण मत मिलने का अनुमान
-
उत्तराखंड का ओपिनियन पोल
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें