Top Recommended Stories

Uttarakhand Polls: उत्तराखंड चुनाव के लिए BJP का थीम सॉन्ग जारी, जानें क्या बोले पार्टी सांसद अनिल बलूनी

Uttarakhand BJP theme Song: उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना थीम सॉन्ग (Uttarakhand BJP theme Song) लॉन्च किया.

Published: January 30, 2022 9:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

BJP leader Anil Baluni
BJP MP Anil Baluni. Photo Courtesy: IANS

Uttarakhand BJP theme Song: उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना थीम सॉन्ग (Uttarakhand BJP theme Song) लॉन्च किया. थीम सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर उत्तराखंड BJP के चुनाव प्रभारी और सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) भी मौजूद रहे. थीम सॉन्ग लॉन्च करने के बाद BJP के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तराखंड के लिए एक थीम सॉन्ग जारी किया गया है. ये गीत देवभूमि व वीरभूमि उत्तराखंड के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हृदय के भाव को, उनकी श्रद्धा को दर्शाता है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अगला दशक उत्तराखंड का. मालूम हो कि इससे पहले हाल ही में कांग्रेस ने भी अपना थीम सॉन्ग जारी किया था.

Also Read:

क्या हैं BJP के थीम सॉन्ग के बोल

जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं,
जहां ऊंचे-नीचे सब रस्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं।
उस देवभूमि के ध्यान से ही, मैं सदा धन्य हो जाता हूं।
मैं तुमको शीश नवाता हूं, और धन्य-धन्य हो जाता हूं।

इससे पहले भी सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कहा था, ‘आज उत्तराखंड के लिए एक थीम सॉन्ग जारी होगा. मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि देश के चुनावी इतिहास में इससे बेहतर शायद ही कोई थीम सॉन्ग अब तक बना हो. बस आज दोपहर तक का इंतजार करें. उत्तराखंड की जनता के लिए अत्यंत ही गर्व का पल.

विधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी 2022 को मतदान होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को अन्य चार राज्यों के साथ होगी. मौजूदा विधानसभा के दौरान राज्य में तीन मुख्यमंत्रियों के हाथ सत्ता की बागडोर रही है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की बागडोर थमाई थी, जिन्होंने लंबे समय तक सरकार चलाई. अंतिम वर्ष में उन्हें हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया. तीरथ सिंह रावत को संवैधानिक कारणों से हटाकर खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 9:02 PM IST