Top Recommended Stories

Uttarakhand Polls: कांग्रेस में शामिल हुए BJP से निष्कासित उत्तराखंड के पूर्व मंत्री Harak Singh Rawat

Uttarakhand Assembly Polls 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित किए गए उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं.

Updated: January 21, 2022 4:21 PM IST

By Parinay Kumar

Harak Singh Rawat
Harak Singh Rawat

Uttarakhand Assembly Polls 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित किए गए उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं. हरीश रावत (Harish Rawat) की मौजूदगी में हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. हरक सिंह रावत के साथ ही उनकी पुत्र वधू ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि 20 साल तक कांग्रेस के लिए संघर्ष किया है. एक बार फिर कांग्रेस को मजबूत करने में हम लोग जुटेंगे.

Also Read:

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा, ‘इससे बड़ी माफी क्या हो सकती है कि प्रदेश में 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुझे लगेगा कि मैंने माफी मांग ली. उस दिन मुझे सबसे ज़्यादा खुशी होगी. अमित शाह ने कहा था कि दोस्ती नहीं टूटनी चाहिए मैंने अंतिम समय तक दोस्ती नहीं तोड़ी.

मालूम हो कि अनुशासनहीनता के चलते हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था. पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी BJP से टिकट मांग रहे थे. मालूम हो कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 Feb को एक ही चरण में चुनाव होने हैं..

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 4:13 PM IST

Updated Date: January 21, 2022 4:21 PM IST