
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शामिल नामों में राज्य के वर्तमान CM पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव, जानिए अन्य उम्मीदवारों के नाम....

Uttarakhand Election 2022: पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. भाजपा ने आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें 59 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से उम्मीदवार बनाया गया है, वो खटीमा से अपनी किस्मत आजमाएंगे. तो वहीं मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
Also Read:
- Tripura Assembly Elections 2023: बीजेपी ने 60 में से 48 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स
- Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे
- High Alert: जोशीमठ ही नहीं, पौड़ी-बागेश्वर-उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग भी हैं खतरे में, जानिए पूरी रिपोर्ट
देखें पूरी लिस्ट…
#UttarakhandElections2022 |
BJP announces names of candidates for 59 out of the total 70 seats.CM Pushkar Singh Dhami to contest from Khatima pic.twitter.com/tkhcuIclwj — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2022
उत्तराखंड में कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव, जानिए
भाजपा की पहली लिस्ट में शामिल नामों में गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी के अलावा सुबोध उनियाल को नरेंद्रनगर से टिकट दिया गया है. वहीं प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार, धनौल्टी से प्रीतम सिंह और चकराता से राम शरण भाजपा के उम्मीदवार होंगे.
इसके अलावा डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल, द्वारहाट से अनिल शाही, सल्ट से महेश जीना, सोमेश्वर से रेखा आर्य, अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा को उतारा गया है. वहीं लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल, भीमताल से राम सिंह कैरा, नैनीताल से सरिता आर्य, कालाढूंगी से बंशीधर भगत, रामनगर से दीवान सिंह, गदरपुर से अरविंद पांडेय और किच्छा से राजेश शुक्ला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडे़ंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें