
Uttarakhand Election 2022: BJP का घोषणा पत्र जारी, 3 सिलिंडर फ्री से लेकर लव जिहाद कानून, 50 हजार नौकरियों समेत जानें सभी वादे
बीजेपी (BJP) का घोषणापत्र (manifesto) जारी किया, जिसमें प्रदेश को अगले पांच साल में आदर्श राज्य बनाने के लिए विकास का रोडमैप बताया गया है

Uttarakhand Election 2022: देहरादून: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Elections 2022) से पहले बुधवार को बीजेपी (BJP) का घोषणापत्र (manifesto) जारी किया, जिसमें प्रदेश को अगले पांच साल में आदर्श राज्य बनाने के लिए विकास का रोडमैप बताया गया है. इसमें 50 हजार युवाओं को नौकरी, किसानों को निधि, तीन सिलेंडर फ्री समेत कई बड़े वादे किए गए हैं. घोषणा पत्र में लव जिहाद को रोकने कड़ी सजा का प्रावधान भी करने का बड़ा वादा किया गया है.
Also Read:
- Lucknow to be Renamed? क्या लखनऊ का भी बदल जाएगा नाम? BJP सांसद ने PM मोदी को लिखा खत, दी यह दलील...
- महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह: थोराट ने विधायक दल अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी ने कहा- दरवाजे खुले हैं
- बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है, केंद्र के हर बजट के केंद्र में रहा गरीबों का हित: PM मोदी
Dehradun: Union Minister & BJP leader Nitin Gadkari released the party’s manifesto for #UttarakhandElections2022
“I want to assure you all that we’ll complete Char Dham Highway by this December… The development work you’ve seen in the state is just a trailer,” he said pic.twitter.com/MHTOsDxXYu — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
‘दृष्टिपत्र—2022’ (Drishtipatra-2022) नाम से जारी घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी ने आधारभूत विकास, पर्यटन, कृषि, बागवानी, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, डेयरी विकास आदि लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान दिया है. घोषणापत्र के विमोचन के बाद गडकरी ने कहा, इसके तीन मुख्य खंभे हैं एथिक्स (नीतिशास्त्र), इकोनॉमी (अर्थशास्त्र) और इकोलॉजी या एनवायरनमेंट (पारिस्थितिकी या पर्यावरण). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड में 7 स्थानों पर रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है. सरकार नया हाईवे बना रही है, जिसमें लोग दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार 2 घंटे में पहुंच सकेंगे. उत्तराखंड का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर 5 साल में अमेरिका के बराबर होगा.
उत्तराखंड में बीजेपी की घोषणा पत्र के वादे
-लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाया जाएगा.
– लव जिहाद के दोषियों को 10 साल की सजा का प्रावधान होगा.
-50 हजार युवाओं सरकारी नौकरी देने का वादा.
-24 हजार नौकरियां सत्ता में आते ही दी जाएंगी.
-बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना शुरू किया जाएगा.
– बेरोजगार युवाओं को एक साल तक तीन हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे, यह केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अतरिक्त होगी.
-नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण को लेकर कहा कि पेड़ काटे नहीं जाएंगे ट्रांसप्लाट किए जाएंगे.
-उत्तराखंड के युवाओं को ट्री प्लांटेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी.
-जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स पॉलिसी लागू करेंगे, टास्क फोर्स का गठन होगा.
– उत्तराखंड के सभी गांवों को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क एवं हाईस्पीड ब्रॉड बैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.
– उत्तराखंड के हर जिले में एक अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदला जाएगा जाएगा.
– पूर्व सैनिकों को आसान लोन उपलब्ध कराने के लिए जनरल बिपिन रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक के लोन पर 50% तक गारंटी कवर दिया जाएगा.
-हिमा प्रहरी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों और युवाओं को सीमावर्ती जिलों में बसने के लिए सहायता दी जाएगी.
-भूमि पर अवैध कब्जा से भू- एवं जनसांख्यकीय परिवर्तन की जांच और उसके हल के लिए हर जिले में एक विशेषाधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया जाएगा.
-असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6 हजार रुपए तक की पेंशन और 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा.
-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 5 लाख तक की बीमा योजना लागू की जाएगी.
-बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 3 हजार हर महीने देने का वादा.
-गरीब महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर फ्री मिलेंगे.
-किसानों को केंद्र से मिल रही किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त, राज्य सरकार 6 हजार रुपए देगी, इस तरह से कुल 12 हजार रुपए दिए जाएगी.
-बागवानी, डेयरी के लिए 500- 500 करोड़ का कोष स्थापित होगा.
-केंद्र की नई शिक्षा नीति को 100 प्रतिशत लागू किया जाएगा.
– एडवेंचर टूरिज्म के लिए प्रमोशन बोर्ड का गठन होगा.
– इंफ्रास्ट्रक्चर में रोपवे जैसी योजनाओं का विस्तार किया जाएगा,.
-190 से बढ़ाकर जन औषधि केंद्र बढ़ाकर 400 तक किए जाएंगे.
– मोबाइल अस्पताल भी होंगे
-हेल्थ सेक्टर में हर जिले में मेडिकल कॉलेज की तैयारी है.
-उत्तरखंड के हर जिले में तीन सितारा दो होटलों का निर्माण किया जाएगा.
-45 नए स्पॉट टूरिज्म प्लेस के रूप में विकसित होंगे.
-हरिद्वार के लिए मिशन मायापुरी चलाया जाएगा, मंदिरों का सौंद्रीयकर्ण किया जाएगा.
-कुमाऊ के सभी मंदिरों के लिए मानस मंदिर माला योजना बनेगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”दृष्टिपत्र के माध्यम से संकल्प पत्र में हमने महिला, युवा, रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन सभी को शामिल किया है. राज्य में 3 LPG सिलेंडर हम लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे.”
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश भाजपा घोषणापत्र समिति के संयोजक रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल मौजूद थे जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े. ( इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें