Uttarakhand Flood: भयंकर तबाही, अब तक 34 मौतें, मृतकों के परिवार को 4 लाख की मदद मिलेगी

उत्‍तराखंड में तीन दिन से हो रही बारिश, बाढ़ और भूस्‍खलन से मरने वालों की संख्‍या बढ़ी, मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी और मकान गिरने पर एक लाख रुपए से अधिक की मदद की जाएगी

Published: October 19, 2021 9:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

flood in uttarakhand , uttarakhand flood 2021 , uttarakhand flood news , uttarakhand flood news today , uttarakhand news, uttarakhand , nainital, weather uttarakhand, weather, nainital news , uttarakhand news today , uttrakhand news , moderate rainfall warning, Pushkar Singh Dhami Rudrapur, Udham Singh Nagar, Rudrapur, uttarakhand rains,

Uttarakhand Flood Updates: उत्‍तराखंड में अभी भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. तीन दिन से हो रही तेज बारिश से आई बाढ़ और भूस्‍खलन और वर्षा जनित हादसों में मरने वालों का आज मंगलवार को देर शाम आंकड़ा 34 हो गया है, जबकि 5 लोगों के गायब होने की बात राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने कही है. उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की सहायता दें की घोषणा की है. राज्‍य में रेलमार्ग भी बाढ़ से क्षतिग्रस्‍त हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तरखंड में हुई मौतों पर दुख व्‍यक्‍त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से मैं व्यथित हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उधमसिंह नगर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, उत्तराखंड में आपदा में अब तक 34 लोगों की मौत हुई है. जिन लोगों ने अपना घर खोया है, उन्हें 1,09,000 रुपए दिए जाएंगे. मृतकों के परिज़नों को 4 लाख़ रुपए और जिनके पशुओं की हानि हुई है, उनकी भी सहायता की जाएगी.

उत्तराखंड के कुमायूं अंचल के कई ज़िलों में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान नैनीताल के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के ऑपरेशन में जुटी हुईं हैं. वायुसेना के हेलिकॉप्‍टर बचाव में लगे हुए हैं.

हल्द्वानी में गौला नदी के पास काठगोदाम और दिल्ली को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का एक हिस्सा आज भारी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है. उतराखंड के नैनीताल, हल्द्वानी, काठगोदाम, रानीखेत, पौड़ी, लैंसडाउन, चमोली आदि क्षेत्रों में भी बीते तीन दिन से लगातार तेज बारिश हो रही. काठगोदाम में तो तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक की पटरी भी उखाड़ गई.


रेलवे ट्रैक की पटरी बह कर नदी किनारे लग गई. काठगोदाम में ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा है. जबकि कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं रानीखेत को सड़क परिवहन से जोड़ने वाले एक मुख्य पुल के ऊपर तक नदी का पानी पहुंच गया, जिससे यहां यातायात व्यवस्था ठप हो गई.

तेज बारिश और तूफान के कारण नैनीताल जिले के कई हिस्से सड़क यातायात से पूरी तरह कट गए हैं. अत्यधिक बारिश के कारण उत्तराखंड स्थित काठगोदाम के गोलापार इलाके में सड़क मार्ग टूटकर नदी में बह गया. नैनीताल के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और शहर का सड़क संपर्क बाकी राज्‍य के क्षेत्रों से कट गया है. उत्तराखंड जिम कॉर्बेट के समीप रामनगर के कई रिजॉर्टस में पानी भर गया. मोहान और ढिकुली इलाके के कई रिजॉर्टस में पानी भर गया है. रेस्क्यू टीम मोहान स्थित लेमन ट्री रिजॉर्ट में फंसे करीब 200
पर्यटकों को घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला है. रामनगर में कोसी नदी के खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.