
Uttarakhand Lockdown Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के इस शहर में शनिवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
Uttarakhand Lockdown Update: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच हल्द्वानी में शनिवार को बाजारों को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है.

Uttarakhand Lockdown Update: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच हल्द्वानी में शनिवार को बाजारों को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है. शनिवार को सुबह 11 बजे तक अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी. सरकारी आदेश में बताया गया कि नैनीताल जिले के घनी आबादी वाले हल्द्वानी में इस शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. बताया गया है कि शनिवार को दूध, दही, अखबार आदि सुबह 11 बजे तक मिल सकेगा. वहीं, गैस, पैट्रोल, डीजल, मेडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी.
Also Read:
सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में बढ़ते संक्रमण के कारण 25 मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. यहां लॉकडाउन की स्थिति को रोकने के लिए ऐसा फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. शनिवार को बाजार को बंद रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस पहल में व्यापारियों ने भी पूरा साथ देने का वादा किया है.
(इनपुट: IANS)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें