
Uttarakhand के CM पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला; देखें पूरी LIST
Uttarakhand Minister Portfolio Allocation: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद अपने पास गृह विभाग बरकरार रखा है. वहीं, सतपाल महाराज को PWD विभाग का कार्यभार सौंपा गया है.

Uttarakhand Minister Portfolio Allocation: उत्तराखंड में सरकार गठन के बाद मंगलवार देर शाम मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने खुद अपने पास गृह विभाग बरकरार रखा है. वहीं, सतपाल महाराज को PWD विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. धामी ने पिछले हफ्ते देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी के अलावा आठ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी.
Also Read:
- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का हार्ट अटैक से निधन, PM मोदी ने शोक जताया, राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक
- Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, प्रदर्शनकारियों ने किया बंद का ऐलान; धारा 144 लागू
- उत्तराखंड सरकार ने सरकारी निकायों और विशेषज्ञों से कहा- जोशीमठ को लेकर न दें कोई बयान, मीडिया से बात करनी हैं तो परमीशन लें
विधानसभा चुनावों में खटीमा से हारने वाले धामी को 21 मार्च को BJP विधायक दल का नेता चुना गया था. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम में कई सीएम समेत बीजेपी के कई हाई-प्रोफाइल नेता शामिल हुए थे.
इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन लेखा अनुदान पेश होने के साथ साथ विपक्ष के हमलावर तेवरों के नाम रहा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करने को लेकर विपक्ष ने पीठ से मांग की, लेकिन उससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर चार महीने के लिए 21116.81 करोड़ का लेखानुदान पेश किया. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से पहले ही सदन के पटल पर लेखानुदान प्रस्तुत करने पर विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इस नियमों के खिलाफ बताया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें