
Uttarakhand Opinion Poll: पुष्कर सिंह धामी या हरीश रावत? गढ़वाल मंडल में किस नेता को सीएम बनता देखना चाहते हैं लोग
Uttarakhand Opinion Poll 2022: जनता से जब मुख्यमंत्री पद को लेकर राय ली गई तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को 23 फीसदी लोगों ने पसंद किया वहीं, कांग्रेस के हरीश रावत को 43 फीसदी ने अपना पसंदीदा सीएम बताया.

Uttarakhand Opinion Poll 2022: उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश के अग्रणी न्यूज चैनल Zee News ने इस चुनावी माहौल में जनता का मूड भांपने के लिए ओपिनियन पोल किया. Zee News के लिए DesignBoxed ने यह सर्वे किया है. ओपिनियन पोल (Opinion Polls 2022) में उत्तराखंड को दो क्षेत्रों गढ़वाल और कुमाऊं में बांटा गया. ओपिनियन पोल के अनुसार, गढ़वाल मंडल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 22-24 और कांग्रेस को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के दौरान जब लोगों से मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया.
Also Read:
#SabseBadaOpinionPoll : उत्तराखंड-गढ़वाल में CM पद की रेस में सबसे आगे कौन ? @aditi_tyagi @rajeev_dh #ZeeOpinionPoll पर भेजिए अपनी राय #SabseBadaOpinionPoll
LIVE – https://t.co/XTKiYwPdws pic.twitter.com/wdVJp6w5OP— Zee News (@ZeeNews) January 17, 2022
जनता से जब मुख्यमंत्री पद को लेकर राय ली गई तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को 23 फीसदी लोगों ने पसंद किया वहीं, कांग्रेस के हरीश रावत को 43 फीसदी ने अपना पसंदीदा सीएम बताया. उत्तराखंड में पहली बार चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार को 8 फीसदी लोगो सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी 17 फीसदी लोग सीएम बनता देखना चाहते हैं.
गढ़वाल मंडल में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही
Zee News के ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी को राज्य में करीब 43 फीसद वोट मिलते दिख रहे हैं और पिछली बार के मुकाबले पार्टी के वोट शेयर में 3.41 फीसद की कमी दिख रही है. गढ़वाल मंडल में भारतीय जनता पार्टी को 22-24 सीटें मिलती दिख रही हैं.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को गढ़वाल मंडल में 38.4 फीसद वोट मिलते दिख रहे हैं. कांग्रेस के वोट शेयर में 6.38 फीसद बढ़ने का अनुमान है. हालांकि पार्टी को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. मालूम हो कि उत्तराखंड में 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच 40 हजार लोगों से संपर्क किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें