Top Recommended Stories

Uttarakhand Polls: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- 'हाथी के खाने के दांत कुछ और दिखाने के कुछ और'

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला.

Published: February 6, 2022 4:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

JP Nadda
BJP Chief JP Nadda

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला. जेपी नड्डा चुनावी प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उत्तरकाशी पहुंच उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर की. जेपी नड्डा ने कहा कि वे ममता की प्रतीक थीं. जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, कुछ लोग गंगा-यमुना की आरती और पूजा कर रहे हैं. ये लोग वही हैं, जिनके हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं. ये वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण के विरोधी थे. पर, इन्हें देखकर खुशी हो रही है कि इसी बहाने भारतीय संस्कृति को तो जाना.

Also Read:

उन्होंने कहा विकास करने वाली केवल भाजपा ही है. आयुष्मान योजना से सालाना पाांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है. ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है. उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है. जेपी नड्डा ने कहा कि 15 लाख रुपये की व्यवस्था की पर्वत माला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बड़ी लाभ होगा. रोपवे का काम चल रहा है. रोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. ऑलवेदर रोड विकास का रास्ता है. जेपी नड्डा ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री विधानसभा से भाजपा के अगले एक दशक के विकास का खाका है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब के मर्म को समझा और लॉकडाउन में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के खाते में धनराशि दी. उज्‍जवला गैस कनेक्शन से महिला सशक्तिकरण हुआ है. जेपी नड्डा सहसपुर पहुंचेंगे और वहां घर-घर जनसंपर्क करेंगे. फिर उनका डोईवाला में सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. देहरादून में रात्रि विश्राम करने के बाद नड्डा सात फरवरी को बागेश्वर, पिथौरागढ़ व देहरादून कैंट में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित करेंगे.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 4:42 PM IST