Top Recommended Stories

चुनाव से ठीक पहले BJP ने Uttarakhand के कैबिनेट मंत्री Harak Singh Rawat को पार्टी से निकाला, जानें वजह

Uttarakhand Assembly Polls 2022: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.

Published: January 16, 2022 11:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Harak Singh Rawat
Harak Singh Rawat

Uttarakhand Assembly Polls 2022: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. कौशिक के हवाले से उन्होंने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते रावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Also Read:

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी रावत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है. पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक रावत अपनी सीट बदलने के साथ ही अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए भी BJP से टिकट मांग रहे थे. समझा जाता है कि इन मुद्दों पर BJP के राजी न होने पर उनके कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat)को बर्खास्त करने के लिए मुंख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल के पास अपनी सिफारिश भेज दी है. आज तक से बात करते हुए हरक सिंह ने रावत ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. हरक सिंह रावत बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस में ही थे. मालूम हो कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

(इनपुट: ANI,भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 11:46 PM IST