
देश में मार्च महीने में शुरू होगा 12-14 साल तक के बच्चों का Vaccination! जानें NTAGI प्रमुख ने क्या दी जानकारी
Vaccination For children: देश में मार्च महीने से 12 से 14 साल तक के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण (Child Vaccination) शुरू किया जा सकता है. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा (NK Arora) ने यह जानकारी दी.

Vaccination For children: देश में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. भारत में रोजाना करीब 2.50 लाख केस सामने आ रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकारों ने कई पाबंदियां (Covid Restriction) लगा रखी हैं. साथ-साथ वैक्सीनेशन अभियान (Covid Vaccine Update) भी तेजी से चल रहा है. भारत में फिलहाल 15 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान प्रोग्राम की शुरुआत इस महीने की तीन तारीख को शुरू किया गया है. इन सबके बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है. देश में मार्च महीने से 12 से 14 साल तक के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण (Child Vaccination) शुरू किया जा सकता है. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा (NK Arora) ने यह जानकारी दी.
Also Read:
India may begin inoculating children in 12-14 age group against COVID-19 in March as 15-18 population is likely to get fully vaccinated by then: Dr N K Arora, chairman of COVID-19 working group of NTAGI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2022
NTAGI के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ (7,40,57,000) आबादी में से 3.45 करोड़ से अधिक को अब तक कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. उन्हें 28 दिनों में दूसरी खुराक दी जानी है. उन्होंने कहा, ‘इस आयु वर्ग के किशोर टीकाकरण प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, और टीकाकरण की इस गति को देखते हुए 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के शेष लाभार्थियों को जनवरी के अंत तक पहली खुराक लग जाने की संभावना है. उसके बाद उनकी दूसरी खुराक फरवरी के अंत तक दिए जाने की उम्मीद है.’
अरोड़ा ने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाने के बाद सरकार मार्च में 12-14 साल के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती है. उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित आबादी 7.5 करोड़ है. सोमवार को सुबह 7 बजे तक की अनंतिम टीकाकरण रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान 39 लाख से अधिक खुराक दी गई और कुल संख्या 157.20 करोड़ से अधिक हो गई है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15-18 साल के बच्चों को 3.45 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है. भारत में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.
(इनपुट: PTI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें