
कोरोना से जंग में मिलेगी रफ्तार! 12-18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की Corbevax को DCGI की मंजूरी
Vaccine For Children: देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को और तेजी मिलेगी. भारत में 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की Corbevax वैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) की मंजूरी मिल गई है.

Vaccine For Children: देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को और तेजी मिलेगी. देश में 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की ‘Corbevax’ वैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) की मंजूरी मिल गई है. अब तक सिर्फ भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) ही 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए उपलब्ध थी. ‘Corbevax’ वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब किशोरों के वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी आने की उम्मीद है. इस वैक्सीन के आने के बाद अब देश में 12 साल की उम्र के बच्चों का भी टीकाकरण संभव हो सकेगा.
Also Read:
Biological E Limited's Corbevax vaccine, India's first indigenously developed Receptor Binding Domain (RBD) Protein sub-unit vaccine against #COVID-19, has received emergency use authorisation (EUA) from India's drug regulator for the 12 to 18-year age group: Biological E Limited pic.twitter.com/Sgn1o22Ege
— ANI (@ANI) February 21, 2022
दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में शामिल Biological E (BE) की तरफ से सोमवार देर शाम इसकी घोषणा की गई. कि Biological E की तरफ से बताया गया कि उसकी Corbevax वैक्सीन को भारत में 12 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए आपात उपयोग की ड्रग नियामक संस्था, DCGI से इजाजत मिल गई है.
बता दें कि ‘CORBEVAX TM वैक्सीन को सुई के जरिये दिया जाता है और दो डोज के बीच 28 दिन का अंतराल जरूरी है. इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है. मालूम हो कि बीते 14 फरवरी को केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स’ का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की थी.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें