Top Recommended Stories

VIDEO: Supreme Court में बना नया रिकॉर्ड, एक साथ नौ जजों ने ली शपथ, पहली बार तीन महिलाएं बनीं न्यायाधीश

VIDEO: Supreme Court में आज कई नए रिकॉर्ड बने, पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ नौ जजों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली और पहली बार तीन महिलाएं सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनी हैं.

Published: August 31, 2021 12:04 PM IST

By Kajal Kumari

VIDEO: Supreme Court में बना नया रिकॉर्ड, एक साथ नौ जजों ने ली शपथ, पहली बार तीन महिलाएं बनीं न्यायाधीश
supreme court new record

Supreme Court:सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार का दिन खास रहा, जब कोर्ट में पहली बार एक साथ नौ जजों को शपथ दिलाई गई, जिनमें तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं. देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने इन सभी नौ जजों को शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने इन जजों के नाम सरकार को भेजे थे, जिन्हें स्वीकार कर लिया गया.

Also Read:

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने आज जिन नौ जजों को शपथ दिलाई उनमें जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, विक्रम नाथ, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, हेमा कोहली, वेंकटरमैया नागरत्ना, चुडालायिल थेवन रविकुमार, एम.एम. सुंदरेश, बेला मधुर्या त्रिवेदी और पामिघनतम श्री नरसिम्हा का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्‍या 33 हो गई है .

सुप्रीम कोर्ट में आज से पहले कभी नौ जजों ने एक साथ शपथ नहीं ली थी. इन जजों में तीन महिला जज भी शामिल हैं. सर्वोच्च अदालत में तीन महिला जजों ने पहली बार शपथ ली है. इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना एक ऐसी जज हैं जो 2027 के आसपास देश की मुख्य न्यायाधीश बनेंगी हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा होगा.

जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने भी आज जज के पद की शपथ ली जो मई 2028 में मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. जस्टिस नरसिम्हा सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे हैं और उन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है. खास बात यह है कि जस्टिस नरसिम्हा अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहते हुए सरकार के महत्वकांक्षी कानून, एनजेएसी, जिसमें उच्च अदालतों में जजों की नियुक्ति की व्यवस्था की गई थी उसकी वकालत कर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 31, 2021 12:04 PM IST