Top Recommended Stories

Maharashtra News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद बोले Nawab Malik- 'हम झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे'

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया है.

Published: February 23, 2022 4:29 PM IST

By Parinay Kumar

nawab malik admitted to j j hospital
nawab malik admitted to j j hospital

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले नवाब मलिक से कई घंटों तक पूछताछ भी गई. गिरफ्तारी के बाद ED की टीम नवाब मलिक को मेडिकल जांच के लिए ले गई. मेडिकल जांच के लिए जाते समय नवाब मलिक ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद दक्षिण मुंबई स्थित ED कार्यालय से बाहर निकले और मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हम झुकेंगे नहीं.’

Also Read:

मालूम हो कि ED ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की है. अंडरवर्ल्ड संबंधी गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त तथा हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

इससे पहले NCP कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार और ईडी (ED) के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वे राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मलिक के साथ हैं. कार्यकर्ता ईडी के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया. इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए.

भारतीय जनता पार्टी ने की इस्तीफे की मांग

NCP नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने गिरफ़्तार किया. अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए यह महाराष्ट्र की परंपरा है.
(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 4:29 PM IST