Top Recommended Stories

अब इस में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं लगाया तो देना होगा 500 रुपये का जुर्माना, जानिए कहां

देश के कुछ रज्यों में फेसमास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अब केरल में भी मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है, अगर मास्क नहीं लगाया तो अब 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. जानिए कहां-कहां फेसमास्क लगाना जरूरी है....

Updated: April 27, 2022 3:30 PM IST

By Kajal Kumari

Coronavirus Latest Update
On Wednesday, the national capital reported 123 fresh Covid cases with a positivity rate of 1.14 per cent.

Kerala Corona Guidelines: देश की राजाधानी दिल्‍ली के अलावा कई अन्‍य राज्‍यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहै हैं. इसे देखते हुए कई राज्यों ने फेसमास्क पहनने की अनिवार्यता लागू कर दी गई है. कोरोना के केस कम होते ही फेसमास्क नहीं पहनने की छूट दे दी थी. दिल्ली-हरियाणा-उत्तराखंड के साथ ही अब केरल सरकार ने भी मास्‍क पहनना अपने राज्‍य में अनिवार्य कर दिया है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन सरकार ने अपने नए आदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने कहा है कि इस नियम का उल्लंघन करने पर सजा दी जाएगी.

Also Read:

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-सतर्क रहना जरूरी है

बता दें कि केरल में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. इससे पहले केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामले तत्काल चिंता की बात हैं, जिसे लेकर सतर्क रहना जरुरी है. मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘केरल में चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए. क्योंकि अन्य राज्यों में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़ रही है. मंत्री ने कहा कि जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा और मास्क पहनना जरूरी है.

इन राज्यों में फेसमास्क पहनना है जरूरी

कई राज्यों ने फिर से कोरोना को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कोविड के टीकाकरण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. केरल से पहले कर्नाटक और छत्तीसगढ़ सरकारों ने सोमवार को फेस-मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था.

बेंगलुरु में सीएम बोम्मई ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना और 2 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जारी आदेश को ट्वीट किया था.

छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को एक परिपत्र जारी किया ताकि कोविड प्रोटोकॉल का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को कोविड महामारी से लड़ने के लिए स्कूलों, कार्यालयों और सिनेमा हॉल जैसे ‘बंद वातावरण’ में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. चंडीगढ़ सरकार के जारी एक आदेश के अनुसार, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 3:29 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 3:30 PM IST