
Weather Alert 24 January: दिल्ली समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज बारिश की संभावना
Weather Alert 24 January: रविवार की सुबह से ही दिल्ली सहित कई कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश की संभावना को देखते हुए उन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Alert 24 January: मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहां कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है तो वहीं उत्तरी राजस्थान व दिल्ली समेत कई हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) का कहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली सहित कई राज्यों में 27 जनवरी तक घना कोहरा (Fog) रहने की संभावना है और इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
Also Read:
- Mumbai Weather Update: मुंबई में भीषण गर्मी, मार्च महीने में ही दो बार 40 डिग्री पहुंचा तापमान; जानें IMD ने क्या दिया अपडेट
- Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, IMD ने जताया अगले 2 घंटों के दौरान गरज के साथ बारिश का अनुमान
- February Temperature: 122 साल में सबसे अधिक गर्म रहा फरवरी का महीना, अभी और तपिश लाएगी गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (23 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं रविवार को सुबह 10.2℃ दर्ज किया गया है. आज सुबह से ही आसमाान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की पूरी संभावना है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दृश्यता काफी कम है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है, जिसकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आने वाले 2-4 दिनों तक तापमान 4°C चार डिग्री तक नीचे तक जा सकता है.
Moderate fog in the national capital today; Dense fog and minimum temperature of 4 degrees Celsius expected in the coming week
(Data source: India Meteorological Department) pic.twitter.com/BKvQJPiRv8 — ANI (@ANI) January 24, 2021
इसके साध ही कुछ राज्यों में आने वाले 48 घंटे में बारिश (Rainfall) की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम के बदलते रूख की वजह से और बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें