
Weather Alert: पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में, जानिए यूपी-दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का हाल
Weather Alert: पूरा उत्तर भारत कल से ठंड की चपेट में है. यूपी-दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

Weather Alert: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश के कुफरी, भरमौर, केलोंग और कल्पा में रविवार को बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत फिर से कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन में उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है.
Also Read:
- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में ओले से फसलों को काफी नुकसान; जानें मौसम का ताजा हाल
- Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश; ओले पड़ने का अलर्ट
- Weather Alert: दिल्ली-पंजाब समेत देश के इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट, तेज हवा के साथ पड़ सकते हैं ओले
दिल्ली में आज सुबह से धुंध की घनी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई और यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से 25 जनवरी से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ने लगेंगी. अगले तीन-चार दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और इससे लगे मध्य तथा पश्चिमी भारत के हिस्सों में इनका प्रभाव बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से झारखंड के लोगों ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. वहीं 27 जनवरी से एक बार फिर से मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी की रात से रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्का बादल देखने को मिल सकता है. कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
Delhi: At 5:30 am today, Palam and Safdarjung recorded 9.8℃ and 8.8℃ temperatures respectively, as per India Meteorological Department (IMD)
Visibility of 500 meters reported in Safdarjung and Palam at 5:30 am today. — ANI (@ANI) January 25, 2021
मौसम में अभी दो से तीन दिनों तक राहत देने वाला नहीं है. बिहार के अधिकतर शहरों में दिन में कहीं कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित भारत के कुछ राज्यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं.
राजस्थान के हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. भीलवाड़ा में सबसे कम छह डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रविवार को बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बादलों के बीच सुबह के समय धूप भी निकली.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच मौसम शुष्क रहा. राज्य के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छाया रहा. राज्य में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें