Top Recommended Stories

Weather Alert: पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में, जानिए यूपी-दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का हाल

Weather Alert: पूरा उत्तर भारत कल से ठंड की चपेट में है. यूपी-दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

Updated: January 25, 2021 8:35 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Weather Alert: पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में, जानिए यूपी-दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का हाल
weather report

Weather Alert: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश के कुफरी, भरमौर, केलोंग और कल्पा में रविवार को बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत फिर से कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन में उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है.

Also Read:

दिल्ली में आज सुबह से धुंध की घनी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई और यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से 25 जनवरी से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ने लगेंगी. अगले तीन-चार दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और इससे लगे मध्य तथा पश्चिमी भारत के हिस्सों में इनका प्रभाव बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से झारखंड के लोगों ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. वहीं 27 जनवरी से एक बार फिर से मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी की रात से रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्का बादल देखने को मिल सकता है. कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम में अभी दो से तीन दिनों तक राहत देने वाला नहीं है. बिहार के अधिकतर शहरों में दिन में कहीं कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित भारत के कुछ राज्‍यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं.

राजस्थान के हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. भीलवाड़ा में सबसे कम छह डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रविवार को बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बादलों के बीच सुबह के समय धूप भी निकली.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच मौसम शुष्क रहा. राज्य के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छाया रहा. राज्य में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 8:25 AM IST

Updated Date: January 25, 2021 8:35 AM IST