Weather Alert: कहीं धूप-कहीं बारिश! पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश भर में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. कहीं धूप की वजह से गर्मी बढ़ने लगी है तो वहीं अगले तीन दिनों तक कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच पहाड़ों में भी बर्फबारी जारी है. जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल...

Updated: February 23, 2022 12:13 PM IST

By Kajal Kumari

Weather Alert: कहीं धूप-कहीं बारिश! पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
weather alert

Weather Alert: देश के कई राज्यों में मौसम अब तेजी से बदल रहा है. जहां गर्मी ने दस्तक दे दी है और तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों 25, 26 और 27 फरवरी को कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 26 फरवरी के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज (बुधवार) बारिश होने का अनुमान जताया गया है. वहीं, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Also Read:

उधर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा गया है. रात से ही ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.मौसम विभाग ने चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिलों के लिए भारी बर्फबारी व बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का देखें वीडियो

वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की / मध्यम वर्षा; 24 और 26 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर भारत में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा के साथ 25 फरवरी को इस क्षेत्र में गरज के साथ बारिश की संभावना है तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है.

विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में बारिश आज से शुरू होकर कल भी जारी रहेगी, उसके बाद 24 और 25 फरवरी को बारिश की गतिविधि में कमी देखी जाएगी. इस दौरान पहाड़ों की तलहटी वाले इलाको में भी ओलावृष्टि देखी जा सकती है.

मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में भी बारिश देखी जाएगी. वहीं, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, सहारनपुर, पंचकुला, चंडीगढ़, कपूरथला, पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर, अमृतसर और रोपड़ में भी बारिश होने की संभावना है.  विभाग ने कहा है कि एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के उत्तरी भागों और इससे सटे हरियाणा पर बना हुआ है. इस मौसम प्रणाली के परिणामस्वरूप मैदानी इलाकों में बारिश की कुछ गतिविधियां होंगी तो वहीं Delhi NCR में छिटपुट बारिश की संभावना है.

skymetweather के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल मे भी बारिश हो सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से बारिश और बर्फबाबारी होने की संभावना है. 24 और 26 फरवरी को बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम आदि में हल्की बारिश हो सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 10:52 AM IST

Updated Date: February 23, 2022 12:13 PM IST