Weather Forecast: सर्द हवाओं से दिल्ली का हाल बेहाल, इन राज्यों में बारिश की संभावना
शनिवार के दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की रफ्तार 20-25 किमी प्रतिघंटा रहने की रफ्तार है साथ ही तापमान में इजाफा होने की भी संभावना है.

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी व बर्फबारी वाले क्षेत्रों से चलने वाली उत्तर-पश्चिम हवाओं के कारण यह गिरावट दर्ज की गई. हालांकि शनिवार के दिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की रफ्तार 20-25 किमी प्रतिघंटा रहने की रफ्तार है साथ ही तापमान में इजाफा होने की भी संभावना है.
Also Read:
- शीतलहर से जल्द मिलेगी राहत, 21 जनवरी से 25 जनवरी तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, Weather Latest Update
- ठंड से नहीं मिलने वाली राहत! अगले हफ्ते बारिश के साथ-साथ बर्फबारी...तेज हवाओं का भी सितम; इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट
- IMD Alert: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है समूचा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी ठंड से राहत? जानिए
राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे की चादर फैली रही. सुबह के वक्त तो कोहरा खूब दिखा लेकिन दिन होते होते कोहरा छट गया. हालांकि ठंडी हवाओं ने लोगों को कांपने को मजबूर भी किया. हालांकि शनिवार के दिन को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा पसरा रहेगा. वहीं दिन के वक्त हवाएं तेज गति से बह सकती है. हालांकि इससे प्रदूषण से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन सर्द हवाओं से पीछा नहीं छूटेगा.
बता दें कि उत्तर भारत में अगले 2 दिनों के लिए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने वाला है. वहीं पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बरसात होने की संभावना है. जबकि दिल्ली-एनसीआर में मौसम सामान्य बना रहेगा. यहां बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है. हालांकि बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट जरूर हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें