
Weather Forecast: दिल्ली में छाया घना कोहरा-पहाड़ों में बर्फबारी, अगले तीन दिनों तक ठंड का प्रकोप रहेगा जारी
मौसम में बदलाव जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. आज सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा. बिहार-यूपी-राजस्थान सहित कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में मौसम का बदला दिखेगा मिजाज...

Weather Forecast: गुरुवार की सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है और ठंडी हवाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से सुबह से दृश्यता काफी कम हो गई है. इसके साथ ही आसमान में बादल भी छाए हुए हैं, जिससे धूप निकलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उधर, पहाड़ी इलाकों-जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है.
Also Read:
- Weather News Today: यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, झारखंड में चलेंगी 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं
- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में ओले से फसलों को काफी नुकसान; जानें मौसम का ताजा हाल
- Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश; ओले पड़ने का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर की तरफ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब सहित कई राज्यों में हुई बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया है. बारिश के बाद तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और इन राज्यों में अभी भी तेज धूप निकलने की संभावना काफी कम है.
#WATCH Delhi: A thick layer of fog engulfs the national capital, resulting in extremely reduced visibility
Visuals from Firoz Shah road, Rajpath, and India Gate pic.twitter.com/VzAkv8EShq — ANI (@ANI) February 5, 2022
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और आस-पड़ोस के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी के बीच एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थित है. प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी हरियाणा और आस-पड़ोस के निचले क्षोभमंडल स्तरों में स्थित है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत से गंभीर शीत दिवस की स्थिति की संभावना है.
विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के घंटों में अलग-थलग/कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में हो रही है बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर की तरफ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. आज सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हुई जिससे बर्फ की सफेद चादर बिछ गया है.
Himachal Pradesh’s Shimla receives fresh spell of snowfall pic.twitter.com/BP6VyHAMPV
— ANI (@ANI) February 5, 2022
दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहेगा. रविवार से मौसम बदलेगा और धूप तेज हो जाएगी. दिल्ली में 6 से 8 फरवरी तक अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री रहेगा, लेकिन इस बीच सुबह व शाम ठिठुरन जारी रहेगी. वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है और मौसम एक बार फिर करवट लेगा और 9 फरवरी को एक बार फिर बारिश होगी. लेकिन यह सिर्फ एक दिन ही होगी. इसके बाद 10 से 12 फरवरी के बाद तेज हवाएं चलेंगी और ठंड फिर बढ़ जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें