
Flood In Bihar: बिहार के कई जिलों में बाढ़ की दस्तक, खतरे के निशान को भी पार कर गईं प्रमुख नदियां
Delhi-NCR-UP-Punjab-Bihar Weather Forecast Latest Update Today: देश के लगभग सभी राज्यों में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है और तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मगर मौसम विभाग की मानें तो देशवासियों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चौबीस घंटे यानी आज 28 जून तक देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक देने वाला है. उन भागों में भी मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान है जहां अभी इसका इंतजार है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर के साथ बिहार के सभी जिलों में आज बारिश की पूरी संभावना है. आज पश्चिम बंगाल के भी कई क्षेत्रों में बारिश होगी. इसी तरह रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, देवघर सहित झारखंड के अलग-अलग भागों में बारिश होगी. छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा में आज अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. इनमें कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
इसके अलावा गुजरात में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश की पूरी संभावना है. कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश होगी. अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में कई स्थानों पर बारिश होगी.
इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिकतर भागों में आज शाम से बादल आने लगेंगे और जल्द ही बारिश देखने को मिलेगी. राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसमें अजमेर, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब में अभी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में अच्छी बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates