
चिलचिलाती धूप से अभी नहीं मिलने वाली राहत, इन राज्यों में बारिश की संभावना, दिल्ली में जारी हुआ यैलो अलर्ट
Weather Forecast Today: देश में लोगों को फिलहाल चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अप्रैल महीना अपने अंतिम दौर में है और इसी दौरान देश के कई राज्यों में लू के थपेड़े चलेंगे. वहीं कई राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. इस बीच संभावना है कि बिहार में बारिश हो सकती है.

Weather Forecast Today: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कही मौसम खुशनुमा देखने को मिल रहा तो कहीं तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों में गुजरात के अलग अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी. वहीं 24-27 अप्रैल के बीच दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, 24-26 अप्रैल दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलेंगे. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी 25-26 अप्रैल के बीच लू चलेगी.
Also Read:
- Delhi Weather Forecast: दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह, पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का
- IMD Alert: उत्तर भारत में बढ़ी शीतलहर-छाया घना कोहरा, फ्लाइट्स वापस दिल्ली लौटीं, ट्रेन-बस सेवा प्रभावित
- Weather Update Today, 20 Dec 2022: कोहरे की चादर में लिपटा समूचा उत्तर भारत, शीतलहर का अलर्ट किया गया जारी
दिल्ली के लिए यैलो अलर्ट जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से तीन डिग्री कम है. दिल्ली एक बार फिर से भीषण गर्मी का सामना करने वाली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले सप्ताह तक दिलली का पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अगले सप्ताह में दो दिन लू का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने इस बाबत 28-29 अप्रैल के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ शामिल है जहां मध्यम हवाओं के साथ बारिश और गरज देखने को मिल सकती है. वहीं अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना के अलग अलग हिस्सों में तेज हवाएं और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है. यही नहीं बिहार के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार में अगले 4 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें