Top Recommended Stories

लू के थपेड़ों से नहीं मिलने वाली राहत, दिल्ली में गुरुवार तक तापमान पहुंचेगा 44 डिग्री, जानें अपने राज्य का हाल

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्य लू के थपेड़े झेल रहे हैं और फिलहाल चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की भी संभावना नहीं है. राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि गुरुवार तक यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है.

Updated: April 25, 2022 8:23 AM IST

By Avinash Rai

delhi temperature, delhi, delhi heat wave, delhi weather, delhi weather update, weather update

Weather Forecast Today: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्य गर्मी की मार झेल रहे हैं. इस बीच लोगों को लू के थपेड़ों से राहत मिलती नहीं दिख रही है. राजधानी दिल्ली में भी इस सप्ताह तापमान के बढ़ने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गुरुवार तक पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अगले 5 दिनों में उत्तर भारत के ज्यादा हिस्सों में तापमान अधिकतम 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Also Read:

दिल्ली में बढ़ेगा तापमान

सोमवार के दिन दिल्ली में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं गुरुवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभान ने कहा है कि अगले 5 दिनों में उत्तर भारत समेत अधिकांश राज्यों में पारा 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में पारा 45-56 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं 28 अप्रैल को गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली में यैलो अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. यानी 25-30 अप्रैल के बीच दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं 28-30 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन दो दिनों के बीच दिल्ली में लू चलेगी और तेज धूप रहेगी. बता दें कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कैसी रहेगी वायु गुणवत्ता

रविवार के दिन दिल्ली में पीएम कण (प्रदूषण कण) 10 की मात्रा 263 अंक और पीएम 2.5 की मात्रा 103 अंक थी. वहीं संभावना जताई गई है कि 25 अप्रैल को पीएम 10 खराब श्रेणी (289) और पीएम 2,5 खराब (113) श्रेणी में रहने वाला है. वहीं 26 अप्रैल को पीएम 10 खराब श्रेणी (342) और पीएम 2.5 बेहद खराब श्रेणी (134) रहने की संभावना है. बता दें कि पीएम कण को पार्टिकुलेट मैटर कहा जाता है. यह वह धूल व हवा में उड़ने वाले बेहद बारीक कण हैं जो श्वसन प्रक्रिया को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाते हैं.

राजस्थान का बाडमेर रहा सबसे गर्म

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में पिछले दिन की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान से एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. बाड़मेर जिला यहां का सबसे अधिक गर्म स्थान रहा जिसका तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के प्रमुख स्थानों में तापमान 40-41.7 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया है.

बंगाल के इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गया है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि बांकुर में पश्चिम बंगाल में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तर 24 परगना, मालदा, पश्चिम बर्धमान, पश्चिमी मेदिनीपुर औऱ बीरभूम जिले में लू की स्थिति बनी रही. वहीं दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 8:03 AM IST

Updated Date: April 25, 2022 8:23 AM IST