
राजस्थान, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है भीषण गर्मी, टूटेगा 64 सालों का रिकॉर्ड
देश में गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि देश के पांच राज्यों में भीषण गर्मी व लू पड़ने वाली है. इस बीच बच्चे, बुढ़े और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को सावधान रहने व लू से बचने की हिदायत दी जा रही है.

Weather Forecast Today: देश में झुलसाती गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है. अप्रैल महीने में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. हर दिन आसमान से निकलती आग तापमान को बढ़ा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और इसी तरह गर्मी पड़ने वाली है और लू चलेंगे. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि देश के बड़े हिस्से में लू का प्रकोप अभी 5 दिन जारी रहेगा. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read:
- Weather Today: यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों में हीटवेब का अलर्ट, Cyclone Mocha से बंगाल में अलर्ट; राजस्थान में बारिश से राहत के आसार
- बिहार-राजस्थान समेत 7 राज्यों में हीटवेब का अलर्ट, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
- Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान 11 और 12 मई को अति प्रचंड होगा, अंडमान निकोबार में भारी बारिश का अनुमान
टूटेगा 64 सालों का रिकॉर्ड
देश में गर्मी की भीषण मार पड़ रही है. गुरुवार को देश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चला गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि लू और गर्मी का 64 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है.
तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों में मध्य भारत में जबकि अगले तीन दिनो में पूर्वी भारत में लू के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस वृद्धि की आशंका है. उसके बाद संभावना है कि कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
उत्तर पश्चिम भारत की स्थिति
झारखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रधेश में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा. संभावना जताई जा रही है कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बच्चे और बुजुर्ग रहें सावधान
मौसम विभाग ने कहा है कि लू प्रभावित क्षेत्रों में बच्चे और बुजुर्ग तथा बीमारियों से ग्रसित लोग लू से बचें क्योंकि यह मध्यम स्तर की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दे सकता है. इस कारण लू वाले क्षेत्रों में इन्हें सावधान रहने की सलाह दी जा र ही है. वहीं टोपी, छतरी का इस्तेमाल करें तथा समय समय पर पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी का लेवल बना रहे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें