Top Recommended Stories

Weather Forecast: भीषण ठंड के कारण यूपी में यैलो अलर्ट जारी, इन राज्यों में बारिश की संभावना

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में फिलहाल ठंड लोगों को कंपा रही है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लोगों को अब सर्दी से राहत मिलने वाली है.

Published: January 30, 2022 11:24 AM IST

By Avinash Rai

Cold Weather weather alert
Cold Weather Alert

Weather Forecast Today: उत्तर भारत के राज्यों में बीते दिनों शीतलहर (ColdWave) के कारण ज्यादा ठंड देखने को मिली. वहीं राजधानी दिल्ली में कल धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में फिलहाल ठंड लोगों को कंपा रही है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लोगों को अब सर्दी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण यूपी, बिहार इत्यादि राज्यों में शीतलहर देखने को मिली. इस बीच आगामी 4 दिनों में यूपी के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. यही नहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह और रात के समय घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि ठंड को देखते हुए यूपी में यैलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां कई जिलों का तापमान 3 डिग्री पहुंच चुका है.

Also Read:

बंगाल और असम का मौसम
मौसम विभाग ने बंगाल और असम के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. 2-4 फरवरी के बीच हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जबकि 3 फरवरी जम्मू, गिलगित, कश्मीर, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है.

सिक्किम में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम,त्रिपुरा में थोड़ी बहुत बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 2 दिनों में पुदुचेरी,कराइकल , माहे क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 11:24 AM IST