
Weather Forecast Updates: उत्तर भारत में तेज शीत लहर से बढ़ी गलन, दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना
Weather Forecast Updates: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कई इलाके पिछले 24 घंटों के दौरान शीतलहर की चपेट में रहे. ज्यादातर मंडलों में धूप खिली रही इसके बावजूद लोगों को गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर प्रचंड शीत लहर का प्रकोप रहा. रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में हालांकि राज्य के विभिन्न मंडलों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन गलन की वजह से सर्दी से कोई राहत नहीं मिली.
Also Read:
- Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट; जानिए अपने शहर का हाल
- Mumbai Weather Update: मुंबई में भीषण गर्मी, मार्च महीने में ही दो बार 40 डिग्री पहुंचा तापमान; जानें IMD ने क्या दिया अपडेट
- Weather Update: होली से पहले इन राज्यों में हो सकती है बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पूवार्नुमान लगाया है कि रविवार को भी शीतलहर की गंभीर स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा, “दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है और शीतलहर जारी रहेगी.”
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा और गोरखपुर मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई लेकिन इसके बावजूद गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, बरेल ,कानपुर, झांसी तथा मुरादाबाद समेत तमाम मंडलों में यह सामान्य से काफी नीचे रहा.
इस अवधि में बरेली में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. वहीं कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद तथा प्रदेश के अन्य सभी मंडलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटों के दौरान चुर्क राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी रहने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें