
Weather Update: बारिश के बाद दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, 2-3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; जानें मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट
Delhi Weather Report: उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है.

Delhi Weather Report: बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है. उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी नरेश ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. इससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है.’
Also Read:
- Weather Forecast: जम्मू में बादल और घाटी में बारिश व बर्फबारी की संभावना, यहां जानें तापमान
- Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक छाए रहेंगे बादल, बारिश के भी आसार, फिर बढ़ेगी ठंड
- Weather Today: मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, देखें मौसम का मिजाज-VIDEO
IMD predicts drop in mercury by 2-3 degrees in Delhi-NCR
Read @ANI Story | https://t.co/Ll8j8YS4Cl#IMD #Weather #DelhiNCR #WeatherUpdate pic.twitter.com/Ne2gZH5Sf5 — ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2023
IMD के अधिकारी नरेश ने कहा, ‘शीत लहर का कोई असर नहीं दिखेगा. दिल्ली-एनसीआर समेत ज्यादातर राज्यों में आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.’ आईएमडी प्रतिनिधि ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में 60 मिलीमीटर से अधिक बर्फबारी देखी गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में विशेष रूप से 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.’
आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि रविवार को भारी बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ था. उन्होंने कहा, ‘मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हुई है.’ बारिश की बात करते हुए IMD के प्रतिनिधि ने दावा किया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बूंदाबांदी हो सकती है.
उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी, बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से प्रदेश में ठंड बढ़ गया. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली तथा अन्य उंचाई वाले स्थान बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपट गए, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठिठुरन और बढ़ गई. भूधंसाव-ग्रस्त जोशीमठ में भी बारिश हो रही है जहां करीब 250 प्रभावित परिवारों ने अपने घर छोड़कर अस्थाई राहत शिविरों में शरण ली है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, ‘2500 मीटर या उससे अधिक उंचाई वाले स्थानों में हिमपात हुआ। निचले इलाकों में बारिश हुई है.’
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें