Top Recommended Stories

Weather Report: कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई दिल्ली, पहाड़ी इलाकों पर जारी बर्फबारी के बीच सर्दी के सितम से फिलहाल राहत नहीं

Weather Report today : पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में फिलहाल ठंड का प्रकोप कम होता नहीं दिखाई दे रहा है.

Published: February 6, 2022 8:30 AM IST

By Nitesh Srivastava

Weather Report: कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई दिल्ली, पहाड़ी इलाकों पर जारी बर्फबारी के बीच सर्दी के सितम से फिलहाल राहत नहीं

Weather Report today : पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में फिलहाल ठंड का प्रकोप कम होता नहीं दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. IMD के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, साथ ही सुबह और शाम को कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है.

Also Read:

इधर पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बीच यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. यात्री पहाड़ियों में ट्रेन की सवारी का आनंद ले रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक, जोगिंदर सिंह ने बताया कि हम सभी ट्रेनें कालका-शिमला रूट पर चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़कें बंद होने के कारण लोग इसे पसंद कर रहे हैं. हमने 80 फीसदी से अधिक बुकिंग कर ली है.

मौसम विभाग ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 8-9 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है और इसी दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इस बीच, प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो गया है, क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम-10 के स्तर पर 150 और पीएम-2.5 के स्तर पर 89 दर्ज किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट के बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में घाटी में अलग-अलग जगहों पर बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. लगातार आ रहे विक्षोभ के कारण अगले 15 दिनों तक मौसम गर्म नहीं होने वाला है. दिन में तेज धूप के साथ हवाएं भी चल सकती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 8:30 AM IST