Top Recommended Stories

Weather Report Today India: देश के कई हिस्सो में 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

देश के कई हिस्सो के लिए मौसम विभाग ने आज 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक कुछ राज्यों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...

Published: January 26, 2022 9:27 AM IST

By Kajal Kumari

Delhi Weather Report: January 10
Delhi Weather Report: January 10

Weather Report Today India: मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तरी राज्यों में शीतलहर जारी रहने की जानकारी दी है. इसके साथ ही कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड और शीतलहर उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ती रहेगी. IMD ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए आज यानी 26 जनवरी को ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ठंडी हवाओं और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिसका असर मैदानी हिस्सो में देखा जा रहा है.

Also Read:

कोल्ड डे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, विभाग ने  दिन में आसमान के साफ रहने की उम्मीद जताई है. इसके अलावे , अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे रह सकता है. इस दौरान भीषण ठंड पड़ेगी. वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी. इन राज्यों में भी मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में पड़ेगी भीषण ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर/गंभीर शीत लहर चलेगी. अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान में काफी ठंड पड़ेगी.

IMD ने बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह के घंटों में घना/बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.

राजस्थान, यूपी और बिहार में जारी रहेगी ठंड, छाया रहेगा कोहरा

राजस्थान  में बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और शाम के समय यहां भी कोहरा छाया रहेगा.

वहीं, बिहार का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां भी कोहरे के छाए रहने के आसार हैं. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 जनवरी को घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.

जम्मू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, लेह में 26 जनवरी को माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

IMD के मुताबिक चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. चंडीगढ़ में  सुबह और शाम के मौसम के बारे में कहा गया है कि कोहरा छाया रहेगा. वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 9:27 AM IST