Top Recommended Stories

Weather Update: अब गर्मी झेलने को रहें तैयार, दिल्ली में मंगल-बुध भारी, हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

देश के कई हिस्सो में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. कई प्रदेशों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर राजस्थान, बिहार-यूपी सहित कई प्रदेशों में गर्मी बढ़ती जा रही है. खासकर, राजधानी दिल्ली में मंगल-बुध भारी पड़ने वाला है और तापमान 40 डिग्री के पार चला जाएगा.

Updated: March 29, 2022 7:57 AM IST

By Kajal Kumari | Edited by Kajal Kumari

Weather Update: अब गर्मी झेलने को रहें तैयार, दिल्ली में मंगल-बुध भारी, हीट वेव का येलो अलर्ट जारी
heat wave in india

Weather Update: देश के कई हिस्सो में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों सहित बिहार-उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान में तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां के लिए मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज और कल यानी मंगलवार-बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. ऐसे में दिल्लीवासी अब गर्मी की मार झेलने के लिए सतर्क रहें, क्योंकि उनके लिए दो दिन भारी पड़ने वाले हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार और बुधवार, दो दिनों तक तापमान 40 डिग्री के पार चला जाएगा. विभाग ने बताया है कि दिल्ली में गंभीर हीट वेव चलेगी, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read:

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है. पिछले कुछ ही दिनों में अधिकतम तापमान में 10 से 15 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है और ये अब तापमान 40 डिग्री के पार रहेगा. बता दें कि इस साल मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द इस गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विभाग के ट्वीट के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान में हीट वेव की स्थिति रहने वाली है, जबकि दो दिनों तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र व कच्छ इलाके में हीट वेव कहर बरपाएगी. वहीं, 30 मार्च और एक अप्रैल को दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. वहीं राज्य के खरगोन जिले में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा, इसके बाद नर्मदापुरम में 42.3, खंडवा में 42.1, दमोह में 41, नौगांव में 41, राजगढ़ में 41, रतलाम में 41, खजुराहो में 40.8, ग्वालियर में 40.6, गुना 40.4 और शाजापुर 40 डिग्री रहा.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी और अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में दो दिनों के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. तो वहीं, एक अप्रैल को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. यानी कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहनेवाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में भी तापमान में वृद्धि होने वाली है. कम से कम 10 जिले बुधवार से तीन दिनों तक लू की चपेट में आने की संभावना है. विभाग ने बताया है कि कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में लू चलने की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.