
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में बेशक लोग बारिश का इंतजार कर रहे हों लेकिन देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. कर्नाटक और गुजरात में बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. मंगलुरु में बारिश के बाद दक्षिण कन्नड़ के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की भी सूचना है. वहीं. गुजरात के राजकोट जिले में भारी बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश होगी. शनिवार से लेकर अगले पांच दिन तक कर्नाटक, गोवा, कोंकण, केरल और लक्ष्यदीप में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ तेज बारिश का पुर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग ने बताया कि 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश हो सकती है. जबकि आज (26 जून) से 29 जून के दौरान उत्तराखंड में बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी में 28 जून और 29 जून को हिमाचल प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
I) Intense spell of rainfall very likely to continue along west coast during next 5 days.
II) Enhanced rainfall activity likely over Northwest & Central India from 27th June. pic.twitter.com/wvOni5frPv— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2022
मौसम विभाग ने बताया कि 28 और 29 जून को बिहार में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में आज भी बारिश की उम्मीद नहीं है, मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश की उम्मीद जताई है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आंशिक रुप से बादल छाए हुए हैं. हल्की-हल्की हवाएं चल रही हैं. आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 रहने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार को भी दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम 23.2 डिग्री दर्ज किया गया था.
#WATCH | Gujarat: Gondal city in Rajkot district witnessed severe waterlogging amid heavy rains (25.06) pic.twitter.com/1z3aK4jNWt
— ANI (@ANI) June 25, 2022
बता दें कि गुजरात में शनिवार रात में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया. गुजरात में आज भी बारिश की संभावना है. आकाश में बादल छाए हुए हैें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें