Weather Update: इन राज्यों में अगले तीन दिन होगी बारिश, गुलाबी ठंड देगी दस्तक, जानिए मौसम का मिजाज

Weather Update: देश के कई राज्यों से अब मानसून की विदाई हो चुकी है. दिल्ली-यूपी-ओडिशा के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक बारिश का अनुमान है. बारिश के बाद यहां बदलेगा मौसम का मिजाज, सर्दियों की आहट अब सुनाई दे रही है....

Updated: October 16, 2021 11:00 AM IST

By Kajal Kumari

weather forecast 16 october 2021
weather forecast 16 october 2021

Weather Update: मानसून की विदाई के बाद  मौसम अब करवट बदलने वाला है. मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली-यूपी, केरल, ओडिशा सहित कई राज्यों में हल्की बारिश के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. आईएएमडी के मुताबिक दिल्ली, ओडिशा, यूपी, केरल सहित कई राज्यों में शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान है जो सोमवार तक जारी रह सकता है. इस बारिश के साथ ही इन राज्यों में गुलाबी ठंड की आहट सुनाई देने लगेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम की वजह से कुछ राज्यों के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली में मौसाम आज सुबह से ही बदला-बदला सा है और पूर्वानुमान के मुताबिक हल्की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है.

आईएएमडी के मुताबिक दिल्ली-ओडिशा-यूपी सहित कई राज्यों में शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान है जो अगले तीन दिन यानी सोमवार तक जारी रह सकता है. वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में आज सुबह बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर तक यहां हल्की बारिश होने की संभावना है.

अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में कहीं हल्की-कहीं भारी बारिश की है संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार 16 अक्टूबर को हल्की बारिश का अनुमान है. रविवार 17 अक्टूबर को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश का अनुमान है और फिर 19 अक्टूबर को भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि इसके बाद दो-तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.

वहीं यूपी की बात करें तो यहां भी कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई हिस्सों में 15 से 17 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है.

ओडिशा के भी कई जिलों में गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव के गठन के कारण ओडिशा में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि 15-19 अक्टूबर तक ओडिशा के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी.

इन राज्यों से विदा हुआ मानसून

बता दें कि कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के साथ ही अब मानसून की विदाई हो गई है. लेकिन दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है और किई दक्षिण के कई राज्यों में अभी तक बारिश हो रही है. जिनमें से केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. तो वहीं, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार के अधिकांश भाग, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मानसून की वापसी हो गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.