Top Recommended Stories

Weather Update Today: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, यूपी-राजस्थान-बिहार सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह झमाझम बारिश हुई, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज और कल यूपी-राजस्थान-बिहार सहित कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जानिए मौसम का हाल...

Updated: February 9, 2022 11:30 AM IST

By Kajal Kumari

Weather Update Today: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, यूपी-राजस्थान-बिहार सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
rain in delhi

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के मैदानी इलाके में बारिश की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ जाएगी, ऐसा मौसम विभाग ने अनुमान जताया है. दिल्ली में बुधवार की अहले सुबह से झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम फिर से बदल गया है. बारिश के बाद अभी आसमान में बादल छाए हैं और मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर गरज के साथ रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. बारिश की वजह से राजधानी में एक बार फिर से ठंड और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी और वहीं मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा, इसके बाद तापमान बढने की संभावना है.

Also Read:

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी  छिटपुट बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना है. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है, जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिसकी वजह से राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.

बता दें कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ पिछले कुछ समय से पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है जिससे गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की आशंका है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. वहीं हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में हल्की गरज के साथ बारिश की स्थिति बनी रही सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तरी ओडिशा में भी 9 और 10 फरवरी को बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 9 और 10 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है, जिसके कारण श्रीनगर में तापमान शून्य से भी नीचे रहने का अनुमान है.उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बुधवार व गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है. ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी बात कही है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होगी. इसके अलावा कल यानी 10 फरवरी को भी चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 7:12 AM IST

Updated Date: February 9, 2022 11:30 AM IST