
Heatwave Alert: मई में भी जारी रहेगा गर्मी का सितम, IMD ने बताया कि कब मिलेगी इस जला देने वाली लू से राहत?
Weather Update: मौमस विभाग ने बताया कि कुछ राज्यों में अप्रैल की तरह मई के महीने में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इसी के साथ उन्होंने अन्य राज्यों के हाल भी बताए.जानें...

Weather Update May Month: अप्रैल महीने में गर्मी ने अपने तेवरों से दर्शा दिया था कि मई के महीने में भी यह सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग का भी यही कहना है. IMD के महानिदेशक डॉ एम महापात्र ने बताया कि भारत के उत्तरी हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. साथ ही उन्होंने बताया कि मई महीने के आखिरी तक बारिश के आसार हैं. IMD के अनुसार पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत के भारत के अधिकांश हिस्सों में भी तापमान सामान्य से अधिक रहने के अनुमान हैं. डॉक्टर महापात्रा ने बताया कि पिछले 2 महीने (मार्च और अप्रैल) देश के मध्य हिस्सों में हमने देखा कि तापमान सामान्य तापमान से ज़्यादा रहा. दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रहा.
Also Read:
IMD महानिदेशक के अनुसार मई महीने में दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड,लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात में सामान्य तापमान होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मई में देश में लगभग सभी हिस्सों में (उत्तर पश्चिम व उत्तर पूर्वी के कुछ हिस्सों और दक्षिण पूर्वी प्रायद्वीप को छोड़कर) सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
भीषण गर्मी से दिल्ली बेहाल
दिल्ली में जारी लू की स्थिति शनिवार को और भीषण हो गई. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया. शुक्रवार को यह अधिकतम 46 डिग्री तक गया था. यह 12 साल में अप्रैल महीने में एक दिन का सर्वाधिक तापमान है.राष्ट्रीय राजधानी में 18 अप्रैल 2010 को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का सर्वकालिक उच्च तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस है, जो 29 अप्रैल 1941 को दर्ज किया गया था.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान अभी 40.8 डिग्री सेल्सियस है।
एक व्यक्ति ने बताया, "अभी से इतनी गर्मी है तो आने वाले महीनों में क्या होगा? बहुत ज़्यादा धूप है,मुझे अपने सिर पर पानी डालना पड़ा।" pic.twitter.com/p665C3wzWq — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
भोपाल के हाल भी निढाल
भोपाल मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि अभी मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में दिन का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जब तापमान 45 से ऊपर चला जाता है तो हम इसे लू मानते हैं. भोपाल में हवा के कारण आज और एक-दो दिन तक तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
भारत के कई हिस्सों में लू का कहर
भीषण लू के कारण देश का एक बड़ा हिस्सा बेहाल है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद (46.8 डिग्री सेल्सियस) और झांसी (46.2 डिग्री सेल्सियस) जैसे कई स्थानों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। दिल्ली में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (46.4 डिग्री सेल्सियस); राजस्थान में गंगानगर (46.4 डिग्री सेल्सियस); मध्य प्रदेश में नौगोंग (46.2 डिग्री सेल्सियस) और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें