Top Recommended Stories

Weather Update: मौसम ने फिर ली करवट, बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बाद गिरा पारा, इन राज्यों में बारिश के आसार

Weather Update India: खिली धूप के साथ अभी सर्दियों की विदाई का आभास होने ही लगा था कि मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है.

Published: February 26, 2022 8:50 AM IST

By Nitesh Srivastava

Weather Update India
Weather Update India

Weather Update India: खिली धूप के साथ अभी सर्दियों की विदाई का आभास होने ही लगा था कि मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. शुक्रवार शाम से ही दिल्ली एनसीआर में हो रही बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बाद पारा एक बार फिर गिरने लगा है. दिल्ली के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से इस तरह के बदलाव की सूचना पहले ही दे दी गई थी. IMD के अनुसार मौमस में आया यह नया बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. विभाग के अनुसार आज भी हल्की बारिश हो सकती है और दिन में ठंड महसूस भी होगी. साथ ही रविवार से मौसम साफ हो जाने की उम्मीद है.

Also Read:

दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश

दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हल्की बारिश देखने को मिली है। बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा भी महसूस की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बारिश गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा , कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, करनाल , पलवल, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर आदि जगहों पर हुई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों तक इसी तरह इन सभी क्षेत्रों में मौसम बने रहने की उम्मीद जताई है.

इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई थी. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.इससे पहले जनवरी के महीने में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. बीते कुछ दिनों ने मौसम बदला बदला रहा साथ ही तेज धूप भी खिली रही. हालांकि मौसम में उतार चढ़ाव भी देखा गया.

इन राज्यों में बारिश के आसार

IMD के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव दिखेगा. अनुमान के मुताबिक पंजाब, राजस्थान और माध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी बादल छाए रहने के अनुमान हैं, साथ ही पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों पर भी बादलों के पहरे की आशंका है. वहीं बात करें दक्षिण की तो IMD के मुताबिक केरल और तमिलनाडु में आज बारिश हो सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 8:50 AM IST