Top Recommended Stories

Weather Update Today: अभी और सताएगी कड़ाके की ठंड, आज कहां-कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? जानिए

देश के कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी इन राज्यों में और सताएगी कड़ाके की ठंड, आज कहां-कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? जानिए इस रिपोर्ट में....

Published: January 19, 2022 8:22 AM IST

By Kajal Kumari

weather update today
weather update today

Weather Update Today: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर की स्थिति अभी जारी रहेगी. इसके साथ ही कई राज्यों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज और कल के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में हल्की बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना बनी हुई है.

Also Read:

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए

दिल्ली (Delhi Weather) सहित देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर बीते कई दिनों से लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी काफी ठंड रही. पिछले पांच-छह दिनों से लगातार ठंड का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मंगलवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ तो वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 जनवरी से दो दिन भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश (UP weather) में भी भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में ठंड और कोहरे के बरकरार रहने की संभावना जताई है. पश्चमी यूपी सहित लखनऊ और कानपुर में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इस बीच अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव दिख रहा है. दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से 21 और 22 जनवरी की बारिश हो सकती है.

राजस्थान (Rajasthan Weather) में ज्यादातर हिस्सों में रात का न्यनूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. मंगलवार सुबह से ही खिली धूप से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 21 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

जम्मू (Jammu Kashmir Weather) के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है तो वहीं कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. यहां भी 21 और 22 जनवरी को हल्का से मध्यम हिमपात का अनुमान है.

महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) में जनवरी के अंतिम सप्ताह से मौसम में बदलाव दिखेगा. इसकी वजह पूर्वी अरब सागर में बना मामूली कम दबाव का क्षेत्र बताया जा रहा है. इससे हवा का रुख बदल गया है. मुंबई का तापमान बढ़ने लगा है. 23 जनवरी के बाद हवा में बदलाव का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब (Punjab Weather) में भी 21 जनवरी से बारिश की संभावना है. बारिश के बाद ही यहां ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल लोगों को ठंड का सामना करने पड़ेगा. बीते दिन राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहे और सुबह के समय कोहरा भी दिखा.

बिहार (Bihar Weather) में भी ठंड का कहर जारी है. मंगलवार को पटना, गया, सारण समेत पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे घोषित किया गया. आईएमडी के मुताबिक, राज्य में अगले 48 घंटे बर्फीली हावाओं से राहत नहीं मिलेगी. राज्य में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 8:22 AM IST