Top Recommended Stories

West Bengal civic bodies Poll: BJP और TMC नेताओं के बीच हुई झड़प, भाजपा नेता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

West Bengal civic bodies Polls: बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने स्थानीय पुलिस और टीएमसी पर वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि वह वोट न दे सकें.

Published: February 27, 2022 1:31 PM IST

By Nitesh Srivastava

West Bengal civic bodies Polls

West Bengal civic bodies Polls: पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों के लिए जारी मतदान के बीच उत्तरी 24 परगना के एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने स्थानीय पुलिस और टीएमसी पर वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि वह वोट न दे सकें. उन्होंने आरोप लगाया गया कि ज्यादातर बूथ को या तो कैप्चर किया जा रहा है या फिर EVM को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

Also Read:

पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन नेता ने कहा सिर्फ पुलिस और गुंडे ही वोट दे रहे हैं, असली मतदाता, मतदान करने से डर रहा है. बीजेपी नेता के अनुसार, हालात ऐसे हैं कि बंगाली आबादी वाले इलाकों को भी वोट डालने नहीं दिया जा रहा है, यहां तक कि मुस्लिम वोटर्स भी वोट डालने से डर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस यहां गांधी जी के तीन बंदरों की तरह बर्ताव कर रही है.

वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि छिटपुट घटनाओं के बीत शांति से वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. सुबह 11 बजे तक 2171 वार्डों में 33.52 फीसदी मतदान हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान अभी तक शांतिपूर्ण रहा है. हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आयी है. हमें कुछ इलाकों से मतदान में बाधा पहुंचने की खबरें मिलीं और हमने उन पर कार्रवाई की.’’

बहरहाल, टीएमसी ने बीजेपी नेता के आरोपों से इनकार किया है. कई बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं. लोग मतदान के लिए सुबह के समय बड़ी संख्या में पहुंचे. इन चुनावों में करीब 95.6 लाख मतदाता 8,160 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. मतगणना दो मार्च को होगी. इन चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, वाम मोर्चा तथा कांग्रेस से है. टिकट न मिलने के कारण कई टीएमसी नेता निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 1:31 PM IST