Top Recommended Stories

कौन हैं 'बिंदास' मुदसिर जिन्हें शौर्य चक्र से किया गया सम्मानित? शहादत पर कश्मीर में हर किसी की आंखें हो गईं थी नम

मुदसिर अहमद शेख (Mudasir Ahmed Sheikh) एक साहसी पुलिसकर्मी थे जो बारामूला में जैश आतंकियों (Jaish-e-Mohammad) के एक गिरोह का सफाया करते हुए शहीद हो गए थे.

Published: January 26, 2023 8:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Mudasir Ahmed Sheikh
Mudasir Ahmed Sheikh

 Shaurya Chakra: अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वस्व बलिदान देने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान मुदसिर अहमद शेख उर्फ बिंदास भाई को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया गया. मुदसिर अहमद शेख (Mudasir Ahmed Sheikh) एक साहसी पुलिसकर्मी थे जो बारामूला में जैश आतंकियों (Jaish-e-Mohammad) के एक गिरोह का सफाया करते हुए शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि उरी (बारामूला में) के कांस्टेबल शेख उर्फ ‘बिंदास’ ने पिछले साल 25 मई को उत्तरी कश्मीर जिले के करीरी में सेना के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराते हुए बलिदान दिया था.

Also Read:

शेख को उनके अद्वितीय साहस के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. शौर्य चक्र शांतिकाल में दिया जाने वाला देश के तीसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है. अधिकारियों ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीरी में श्रकवारा-नजीभात चौराहे समेत कई जगहों पर संयुक्त विशेष चौकियां स्थापित कीं.

जैश के तीन आतंकियों का किया था सफाया

कार में सफर कर रहे आतंकियों के एक समूह ने जब पुलिस दल को देखा तो अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, शेख गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक मुदसिर अहमद शेख की शहादत पर पूरे कश्मीर के लोगों की आंखें नम हो गईं थीं.

परिवारवालों से मिले थे अमित शाह

पांच अक्टूबर को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद घाटी के अपने पहले दौरे के दौरान शेख के परिवार से मुलाकात की थी. अमित शाह ने शेख के परिवार से मुलाकात की थी और उनसे बातचीत की थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि शेख ने तीन विदेशी आतंकवादियों को मार गिराते हुए शहादत दी, वीर को सलाम.

राष्ट्रपति मुर्मू ने 412 वीरता पुरस्कारों को दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छह कीर्ति चक्रों और 15 शौर्य चक्रों समेत 412 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी. छह कीर्ति चक्रों में से चार जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा. इसी तरह दो जवानों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा. अशोक चक्र के बाद कीर्ति चक्र भारत में शांतिकाल में दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. शौर्य चक्र देश का तीसरा शीर्ष शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2023 8:43 PM IST