
WHO ने फिर किया आगाह, कहा- 'यह मानना खतरनाक है कि Omicron कोरोना का आखिरी वेरिएंट होगा'
WHO On Coronavirus: दुनिया के कई देशों में जारी कोरोना संकट के बीच एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से आगाह किया गया है. WHO ने कहा कि फिलहाल यह मानना बेहद खतरनाक है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा.

WHO On Coronavirus: दुनिया के कई देशों में जारी कोरोना संकट के बीच एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से आगाह किया गया है. WHO ने कहा कि फिलहाल यह मानना बेहद खतरनाक है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि हमें यह भी नहीं मानना चाहिए कि कोरोना अपने आखिरी दौर में है. WHO की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने लोगों को आगाह किया कि आने वाले दिनों में इसके कई और वेरिएंट सामने आ सकते हैं.
Also Read:
It is dangerous to assume that Omicron will be the last variant (of #COVID19), or that we're in the endgame: World Health Organisation (WHO) pic.twitter.com/0fgAFUlbcX
— ANI (@ANI) January 24, 2022
BBC से बात करते हुए केरखोव ने कहा, ‘यह वायरस अभी भी विकसित हो रहा है और बदल रहा है और हमें उसके अनुसार बदलने और समायोजित करने की आवश्यकता है. हमें न केवल दुनिया भर में टीकाकरण का दायरा बढ़ाना है, बल्कि प्रयास करना है और संक्रमण से बाहर निकलें. यह ओमिक्रॉन (Omicron) इसका अंतिम संस्करण नहीं होगा.’
मारिया वान केरखोव का बयान WHO के यूरोप के निदेशक हैंस क्लूज द्वारा किये गए दावे कुछ घंटों बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया भर में तबाही मचाने वाले मौजूदा ओमिक्रॉन संस्करण के बाद यूरोप में महामारी का अंत हो सकता है.
हैंस क्लूज (Hans Kluge) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के आने के साथ ही महामारी ने एक नए चरण में प्रवेश किया है. यह यूरोप की 60 फीसदी आबादी को संक्रमित करेगा. हालांकि यह वेरिएंट अंतत: महामारी को समाप्ति की ओर लेकर जाएगा. संभावना है कि इसके बाद कोरोना महामारी खत्म हो जाए. उन्होंने कहा कि महामारी अपने अंत की ओर बढ़ रही है. WHO के अनुसार, कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट 171 देशों में पहुंच चुका है. अधिकांश देशों में वेरिएंट डेल्टा से तेजी से फैल रहा है और आगे निकल गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें