
ईद से पहले आज अदा की जाएगी अलविदा जुमे की नमाज, खरगोन मे कड़ी सुरक्षा, यूपी में गाइडलाइंस जारी
ईद से पहले आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी. लाउडस्पीकर विवाद के बाद विभिन्न राज्यों में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. यूपी में नमाज को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं तो वहीं खरगोन मे पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है.

Loudspeaker Controversy: ईद से पहले आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी.है. लाउडस्पीकर विवाद से उपजे हालात को देखते हुए देश भर के कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गई है. विवाद को देखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ें और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. यूपी में पुलिस- प्रशासन के द्वारा कुछ एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके मुताबिक सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत नही दी गई है. लोगों से अपील की गई है कि वो नमाज सड़क पर ना पढ़ें.
Also Read:
- Pati Ka Batwara: एक शख्स से दो महिलाओं की हो गई शादी, हफ्ते में 3-3 दिन हुआ पति का बंटवारा, संडे को मिलेगी 'ऐसी' आजादी
- UP: मंत्री से सवाल पूछने पर यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, हिरासत में लिया, अखिलेश यादव ने निशाना साधा
- Old Pension Scheme: क्या मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन स्कीम हो रही बहाल? जानें क्या आया अपडेट
अलविदा जुमे की नमाज को लेकर यूपी में गाइडलाइंस जारी
यूपी में जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, अलविदा जुमे की नमाज कहीं भी सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी. लोगों से अपने घरों में या मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है. इसके साथ ही मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज भी मानकों के अनुसार रखने की सलाह दी गई है. ये पहला मौका है जब बाकायदा मुस्लिम धर्मगुरु सामने आकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग सड़कों पर नमाज न पढ़ें.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की है अपील
मुस्लिम धर्मगुरु ने भी कहा है कि लोग नियमों का पालन करें . मस्जिद दारुल उलूम फरंगी महल के मौलाना सूफियान निजाम का कहना है कि नमाज़ मस्ज़िद परिसर के अंदर पढ़ी जानी चाहिए, न कि सड़क पर. लाउडस्पीकर्स की आवाज भी मानकों के अनुसार रखी जाए. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी प्रशांत कुमार का कहना है कि शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते ही जुमे की नमाज को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा को लेकर कड़ी नजर रखी जाएगी.
खरगोन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रामनवमी के दौरान खरगोन में हुई हिंसा के बाद से वहां अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस तनाव के बीच आज अलविदा जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान घुड़सवार दस्ते के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. हिंसा के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी खरगोन में रात का कर्फ़्यू जारी है. वहीं दिन में भी सुबह 8 बजे से शाम 5 तक ही छूट दी गई है. यहां के एसपी रोहित काशवनी ने बताया कि इलाके में अब भी किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की मनाही है. लिहाजा लोगों को घरों से ही नमाज पढ़ने को कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें