
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की बीते मंगलवार को गोवा में मौत हो गई. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया. हालांकि बाद में पुलिस (Goa Police) ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Sonali Phogat Postmortem Report) में भी सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, परिवारवालों ने शुरुआत से ही मौत में किसी साजिश की आशंका जताई है और सीबीआई जांच की मांग की है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच कराने को तैयार हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने रविवार को कहा कि अगर जरूरी हुआ तो सोनाली फोगाट की मौत ( Sonali Phogat Death) की जांच सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.
गोवा पुलिस ने मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें सोनाली फोगाट के दो सहयोगी भी शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पणजी में पत्रकारों से बात करते हुए, प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पहले ही उनसे बात कर चुके हैं और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है. सावंत ने कहा कि खट्टर ने उन्हें बताया कि फोगाट परिवार चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. आज सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यदि आवश्यक हुआ, तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.’ सावंत ने यह भी कहा कि गोवा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
उधर, चंडीगढ़ में सोनाली फोगाट की बहन और अन्य परिजन शनिवार को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर से मिले. खट्टर से परिजनों ने सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. सीएम से मिलने के बाद सोनाली फोगाट की बहन ने कहा कि सीएम से हमने सीबीआई जांच की मांग की है. सीएम ने इसका भरोसा भी दिया है. सच सामने आना ही चाहिए.
वहीं, उत्तरी गोवा के एक रेस्तरां के दो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में सामने आए हैं, जो भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की मौत से पहले के बताए जा रहे हैं. अंजुना के कर्लीज रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज से लिए गये ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में फोगाट को सुधीर सांगवान के साथ डांस करते देखा जा सकता है. सांगवान को फोगाट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें